34.1 C
New Delhi
Saturday, September 21, 2024

 टी20 फॉर्मेट में आएगा 71वां शतक ,विराट कोहली को खुद नहीं थी उम्मीद

एशिया कप 2022 में टीम इंडिया के आखिरी मैच में विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजा और करीब ढाई साल से चले आ रहे उनके 71वें इंटरनेशनल शतक का इंतजार भी खत्म हो गया। विराट को खुद उम्मीद नहीं थी कि वह इस फॉर्मेट में अपना 71वां इंटरनेशनल शतक ठोकेंगे। मैच के बाद उन्होंने कहा कि वह जिस तरह से खेले उससे खुद हैरान हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने अपने आखिरी मुकाबले में 101 रनों से जीत दर्ज की। विराट 122 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट पर 212 रन बनाए, जवाब में अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 111 रन ही बना पाई।

विराट ने इस सेंचुरी के साथ ही रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है, जिनके खाते में 71 इंटरनेशनल सेंचुरी हैं। मैच के बाद विराट ने कहा, ‘पिछले ढाई साल में मैंने काफी कुछ सीखा है। मैं एक महीने में 34 साल का होने वाला हूं। तो एग्रेसिव सेलिब्रेशन अब पुरानी बात हो गई है। सही कहूं तो मैं खुद भी हैरान हूं। यह आखिरी फॉर्मेट है, जिसमें मैंने सोचा था कि इतनी जल्दी शतक आएगा। टीम का एन्वॉयरमेंट काफी अच्छा रहा और उससे मुझे काफी मदद मिली।’

विराट ने अपनी यह सेंचुरी पत्नी अनुष्का शर्मा को डेडिकेट की है। उन्होंने साथ ही अनुष्का को अपनी वापसी का भी क्रेडिट दिया और कहा कि वह हर मुश्किल समय में उनके साथ खड़ी रहीं। विराट ने कहा, ‘मुझे पता है कि बाहर काफी कुछ चल रहा है, लेकिन शतक पूरा करने के बाद मैंने अपनी रिंग को किस किया। आप मुझे यहां खड़ा देख रहे हैं, इसके पीछे एक इंसान है, और वह हैं अनुष्का शर्मा। यह शतक अनुष्का और हमारी बेटी वामिका के नाम।’

ये भी पढ़े : Onam 2022 ओणम पर्व आज से शुरू, जानें इसका महत्व और पूजन विधि

- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here