27.1 C
New Delhi
Saturday, September 21, 2024

Weather Today: दिल्ली समेत उत्तर भारत में शीतलहर से मामूली राहत, जानें अपने शहर का तापमान

Weather Forecast Today: नए साल के पहले तीन दिनों में ठंड का कहर बरपाने के बाद अब दिल्ली समेत उत्तर भारत को शीतलहर (North India Cold Wave) से कुछ दिन राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार (4 जनवरी) (Delhi Temperature) को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जो पिछले कुछ दिनों की तुलना में ज्यादा है. उधर, अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. राजधानी में आज कोहरा छाया रहेगा. इसके अलावा, पश्चिमी यूपी, राजस्थान के कुछ इलाकों समेत कई अन्य राज्यों में हल्की बारिश (Light Rain) हो सकती है. 

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में न्यूनतम पारा 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम पारा 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है, लेकिन हवा में नमी बनी रहेगी. चंडीगढ़ में भी न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी. आज यह आठ डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. हालांकि, शहर में आज बारिश की संभावना जताई गई है. उत्तराखंड के देहरादून में आज छह डिग्री न्यूनतम तापमान और 20 डिग्री अधिकतम तापमान रहने की संभावना है. 

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
दिल्ली7.022.0
श्रीनगर1.03.0
अहमदाबाद18.029.0
भोपाल11.025.0
चंडीगढ़8.021.0
देहरादून6.020.0
जयपुर14.024.0
चुरू13.024.0
माउंट आबू11.015.0
लखनऊ8.024.0
जबलपुर 11.025.0
जम्मू9.016.0
लेह-10.0-4.0
पटना11.019.0

इसके अलावा, जम्मू की बात करें तो यहां भी आज शीतलहर से राहत मिलने की उम्मीद है. यहां का न्यूनतम पारा बढ़कर 9 डिग्री और अधिकतम टेम्प्रचेर बढ़कर 16 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. इसके अलावा, लखनऊ में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. वहीं, बिहार की राजधानी पटना की बात करें तो यहां आज मिनिमम टेम्प्रेचर 11 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. इसके अलावा, अधिकतम तापमान के 19 डिग्री तक जाने की संभावना है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में न्यूनतम पारा पांच डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है.

इन हिस्सों में हो सकती है बारिश


उधर, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तरी पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आस-पास के हिस्सों पर है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा पश्चिमी यूपी, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. Skymetweather के अनुसार, पिछले दिन भी कई जगह बारिश हुई है. तमिलनाडु के तटीय इलाकों में कई दिनों से बारिश जारी है और सोमवार को भी हल्की बारिश होती रही, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ.

- Advertisement -
SourceAajtak

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here