34.1 C
New Delhi
Saturday, September 21, 2024

Weather Forecast Live Updates: अगले 24 घंटे में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में तेज बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में गरज के साथ तेज बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. आज राजौंद, आसनध, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, सफीदों, पानीपत, गोहाना (हरियाणा) के अलग-अलग स्थानों पर भी हल्की बारिश की संभावना थी. पिलानी, झुंझुनू (राजस्थान), हाथरस, इगलास, एटा, सादाबाद, कासगंज (U.P) में भी आज बारिश जैसी स्थिति बनी रहेगी. आइए जानते हैं देशभर में आज कैसा मौसम रहेगा, कहां कितना दर्ज होगा तापमान.

अगले 24 घंटे में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में तेज बारिश की संभावना:
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में गरज के साथ तेज बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. इसके साथ ही उत्तरपश्चिम भारत के समीपवर्ती मैदानी इलाकों में भी गरज के साथ हल्की वर्षा और हवाएं चलने का अनुमान है.

अगले 3-4 दिनों में यहां हो सकती है बर्फबारी:
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में 20 से 22 अप्रैल के बीच पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में भारी बारिश या बर्फबारी की बहुत संभावना जताई जा रही है और उत्तर पश्चिम भारत के निकटवर्ती मैदानी इलाकों में गरज और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं.
वहीं अगले 3 दिनों में अरुणाचल प्रदेश में और अगले 2 दिनों असम और मेघालय में अलग-अलग जगह भारी बारिश के साथ पूर्वोत्तर भारत में गंभीर आंधी तूफान, तेज हवाओं, ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं.

जानिए 4 महानगरों में आज कैसा रहेगा तापमान:
मौसम विभाग के अनुसार, आज भारत के 4 महानगरों में कुछ ऐसा रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान.
दिल्ली: न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मुंबई: न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कोलकाता: न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
चेन्नई: न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, हिसार, बरवाला, नरवाना, जींद, तोशाम, भिवानी, महम, राजौंद, असंध, कैथल, चरखी-दादरी, रोहतक (हरियाणा) के आसपास के क्षेत्रों में भी हल्की तीव्रता वाली बारिश हो सकती है.

- Advertisement -
Sourceaajtak

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here