31.1 C
New Delhi
Friday, September 20, 2024

 विक्रम संवत 2079 का पहला महीना इन 5 राशियों के लिए लकी, जानें किसे होगा लाभ

मेष

राशि स्वामी मंगल का लाभ स्थान में गोचर आय में वृद्धि करने वाला है. महत्वपूर्ण कार्यों में गति बनी रहेगी. परीक्षा प्रतियोगिता में बेहतर रहेंगे. पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. वरिष्ठों का साथ सहयोग बनाए रखेंगे. पेशेवर प्रभावशाली प्रदर्शन करेंगे. योजनाएं लक्ष्य पाएंगी. मित्र सहयोगी होंगे. पूर्वार्ध में करियर कारोबार से जुड़े मामले अधिक सकारात्मक रहेंगे. व्यक्तिगत उपलब्धियों से उत्साहित रहेंगे. धर्म आस्था विश्वास को बल मिलेगा. उत्तरार्ध में व्यक्तित्व बल पाएगा. दूर देश के मामले गति लेंगे. रिश्तों में नई ऊर्जा का संचार होगा. सूझबूझ सहजता से आगे बढ़ते रहेंगे.

वृष

राशि स्वामी शुक्र प्रशासन प्रबंधन के कार्या में अधिक सहायक होंगे. कार्यगति तेज बनी रहेगी. पदोन्नति की संभावनाएं हैं. प्रतिभा और प्रदर्शन से जिम्मेदार प्रभावित होंगे. मधुर व्यवहार रखेंगे. भविष्य के मामले गति लेंगे. योजनाओं को आकार देंगे. अधिकारी वर्ग सहयोगी रहेगा. भाग्य की प्रबलता से चहुंओर श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. महत्वपूर्ण कार्यों को पूर्वार्ध में कर लेने का प्रयास रखें. उत्तरार्ध में सहजता से आगे बढ़ेंगे. आय-व्यय का संतुलन रखेंगे. वैदेशिक मामलों में सक्रियता आएगी. न्यायिक विषयों में धैर्य रखेंगे. रिश्तों को निभाने में आगे रहेंगे. योग्य जनों को मांगलिक प्रस्ताव मिलेंगे.

मिथुन

राशि स्वामी बुध का गोचर लाभ बढ़ाने वाला है. व्यक्तित्व प्रभावी बना रहेगा. श्रेष्ठ कार्यों को गति दे पाएंगे. प्रबंधन प्रशासन पर भरोसा बढ़ेगा. भाग्य का सहयोग बढ़ेगा. उद्योग व्यापार से जुड़े जन अधिक अच्छा करेंगे. योजनागत ढंग से कार्य करेंगे. चर्चाओं में सफलता पाएंगे. उत्तरार्ध में सूर्यदेव का लाभ स्थान में रहना श्रेष्ठ परिणामों का कारक बनेगा. निरंतरता बनाए रखेंगे. उपलब्धियों में वृद्धि होगी. निसंकोच आगे बढ़ेंगे. विस्तार की योजनाएं आकार लेंगी. संपूर्ण माह श्रेष्ठ फलों को देने वाला है. सहज सतर्कता से कार्य करते रहें. बड़ों का सानिध्य बनाए रखें. लक्ष्य पर ध्यान दें.

कर्क

सूर्यदेव का भाग्य और कर्म में गोचर आस्था विश्वास और धर्म अध्यात्म को बल देने वाला है. पुण्यार्जन के लिए उत्तम माह है. जनकल्याण के कार्यों में भागीदारी बढ़ाएंगे. लाभ और विस्तार के अवसर बढ़ेंगे. मजबूती और ठहराव अनुभव करेंगे. बड़े लक्ष्य गति लेंगे. व्रत संकल्प से जुड़ेंगे. राशि स्वामी चंद्रदेव स्मरणशक्ति को बढ़ावा देंगे. देवगुरु बृहस्पति का मध्य माह से भाग्य स्थान में संचरण समस्त अवरोधों को दूर करने वाला होगा. प्रशासन प्रबंधन से लाभ होगा. प्रमोशन के योग हैं. वरिष्ठों और उच्चाधिकारियों का सहयोग पाएंगे. भेंट वार्ताओं में अच्छा करेंगे. योजनाओं पर फोकस बनाए रखें.

सिंह

राशि स्वामी सूर्यदेव शोधकार्यों और भाग्य को बल देंगे. पुण्यकार्यों पर फोकस बना रहेगा. पेशेवरों के लिए अवसर बढ़ेंगे. सबको साथ लेकर चलेंगे. साझेदारी की भावना बनी रहेगी. विपक्ष कमजोर रहेगा. धर्म कार्यों से जुड़ेंगे. उत्तरार्ध में अवरोधों में तेजी से कमी आएगी. भूमि-भवन के मामले बनेंगे. यात्राओं की संभावना बढ़ेगी. उत्तरार्ध में बड़ों की सेवा सत्कार बनाए रखेंगे. परिजनों के साथ सलाह से कार्य करेंगे. रिश्तों को निभाएंगे. संबंधों के बल मिलेगा. संस्कार परंपराओं पर जोर देंगे. नपातुला जोखिम ही लें. वाणिज्यिक कार्यों में स्पष्टता लाएं. कामकाजी प्रबंधन पर ध्यान बढ़ाएं.

कन्या

राशि स्वामी बुधदेव के प्रभाव से अनोखी कोशिशों को बल मिलेगा. स्वयं पर ध्यान बनाए रखें. करियर कारोबार के मामलों को पूर्वार्ध में तेजी से पूरा करने का प्रयास करें. नेतृत्व क्षमता का लाभ मिलेगा. साझा प्रयास बेहतर रहेंगे. कर्मठता और सतर्कता बनाए रखें. पेशेवरता से आगे बढ़ते रहें. अनावश्यक यात्राओं से बचें. मौसमी सावधानियां बढ़ाएं. उत्तरार्ध में अप्रत्याशित परिस्थितियां कार्यगति प्रभावित कर सकती हैं. गंभीर विषयों में रुचि बनी रहेगी. निजी जीवन खुशहाल रहेगा. सात्विकता और सामंजस्य पर जोर दें. सभी का आदर सम्मान रखें. बड़प्पन रखें. धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों से जुड़ें.

तुला

राशि स्वामी शुक्रदेव शिक्षा संतान और मित्र भाव में गोचर उत्साह और मनोबल बनाए रखने वाला है. बड़े लक्ष्यों पर फोकस रखेंगे. धार्मिक एवं मनोरंजक यात्राएं होंगी. मन की बात कहने में सहज रहेंगे. अध्ययन अध्यापन में बेहतर करेंगे. समय उत्तरोत्तर संवरेगा. लक्ष्य को प्राप्त करेंगे. रोग दोष अवरोध हटेंगे. पेशेवर बेहतर प्रदर्शन करेंगे. सेवाक्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित कर सकते हैं. पूर्वार्ध में कर्मठता और तर्कशीलता से सफलता पाएंगे. बजट पर नियंत्रण रखेंगे. उत्तरार्ध में नेतृत्व क्षमता को बल मिलेगा. सभी को जोड़कर आगे बढ़ेंगे. विपक्ष शांत होगा. लंबित कार्यों को आगे बढ़ाएं.

वृश्चिक

राशि स्वामी मंगलदेव सुख भाव में धैर्य और विनय से आगे बढ़ने का संकेत दे रहे हैं. महत्वपूर्ण कामकाजी मामलों को समय से पूरे कर लेने की सोच रखें. समय का प्रबंधन बढ़ाएं. विरोधी शांत रहेंगे. कला कौशल और बुद्धिबल से लक्ष्य को प्राप्त करेंगे. वरिष्ठों का साथ और विश्वास बनाए रखें. पूर्वार्ध में योजनाओं को साकार करें. उत्तरार्ध में लाभ और साख दोनों में वृद्धि होगी. शुभ प्रस्तावों की प्राप्ति बढ़ेगी. मित्रों का साथ उत्साहित रखेगा. वित्तीय गतिविधियों को बल मिलेगा. सौदे समझौते पक्ष में रहेंगे. स्वास्थ्य समस्याओं में कमी आएगी. धर्म आस्था और अनुशास बनाए रखें.

धनु

समय उत्तरोत्तर शुभता बढ़ाने वाला है. साहस पराक्रम और संपर्क बेहतर बना रहेगा. शुभ सूचनाएं प्राप्त होंगी. मित्रों के साथ श्रेष्ठ पल साझा करेंगे. पठन पाठन में बेहतर रहेंगे. नवीन प्रयासों से सभी प्रभावित होंगे. घर में सुख सौख्य रहेगा. संसाधनों में वृद्धि होगी. भावुकता और अतिउत्साह पर नियंत्रण रखें. अनुशासन बनाए रखें. आर्थिक मामलों में धैर्य बढ़ाएं. बड़ों की सलाह पर ध्यान दें. पूर्वार्ध में आवश्यक कार्यों को पूरा करें. उत्तरार्ध में स्मार्ट वर्किंग पर जोर दें. अप्रत्याशित लाभ की संभावना रहेगी. यात्रा पर जाना पड़ सकता है. वाणी व्यवहार प्रभावशाली रहेगा. मेहमान आएंगे.

मकर

शनिदेव माह के अंत में मकर से कुंभ राशि में प्रवेश लेंगे. दोनों के स्वामी वे स्वयं हैं. इस तरह साढ़े साती के अंतिम चंरण की शुरूआत मकर वालों के लिए होने जा रही है. यह बदलाव शुभ फलदायक है. साथ ही देवगुरु बृहस्पति का गोचर अत्यंत शुभकारी बना हुआ है. निसंकोच आगे बढ़ सकते हैं. महत्वपूर्ण कार्यों को पूर्वार्ध में कर लेने का प्रयास करें. धार्मिक आयोजनों में शामिल हों. पुण्यार्जन बढ़ाएं. व्रत संकल्प निभाएं. उत्तरार्ध में शुभ प्रस्ताव प्राप्त होंगे. निजी विषयों पर फोकस रहेगा. मांगलिक कार्यों के योग बढ़ेंगे. वाणी व्यवहार प्रभावशाली रहेगा. संग्रह संरक्षण संवरेगा.

कुंभ

माह अंत में शनिदेव राशि में आएंगे. शुभता और समृद्धि के योग बढ़ाएंगे. शुरूआत बेहतर बनी रहेगी. लोगों का भरोसा जीतेंगे. करियर कारोबार में उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन करेंगे. अवसरों का लाभ उठाएंगे. व्यापार व्यवसाय फलित होंगे. घर में श्रेष्ठजनों का आगमन होगा. निसंकोच आगे बढ़ते रहेंगे. उत्तरार्ध से देवगुरु का धनभाव में गोचर वित्तीय मामलों में तेजी लाएगा. इच्छित परिणामों उत्साहित रहेंगे. दीर्घकालिक योजनाओं पर अमल बढ़ाएं. बड़प्पन और विनय बनाए रखें. बचत बढ़ेगी. मूल्यवान वस्तु भेंट में मिल सकती है. योग्यजनों को प्रस्ताव आकर्षक प्रस्ताव मिलेंगे. व्यक्तित्व संवार पाएगा.

मीन

स्वामी गृह बृहस्पति माह मध्य से राशि में प्रवेश लेंगे. परिस्थितियों में तेज सकारात्मक बदलाव लाएंगे. लंबित कार्य व्यापार में सुधार आएगा. आर्थिक गतिविधियां संवरेगी. वरिष्ठों और मित्रों का सहयोग पाएंगे. वाणी व्यवहार प्रभावी रहेगा. संबंधों का लाभ मिलेगा. भाग्य की प्रबलता से कार्य बनेंगें. परंपरागत पेशेवर ज्यादा अच्छा करेंगे. वाणी व्यवहार प्रभावी रहेगा. पूर्वार्ध में धार्मिक कार्यों से जुड़ेंगे. यात्रा संभव है. जनकल्याण से जुड़े पुण्यकार्य करेंगे. अपनों पर भरोसा बढ़ेगा. नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी. परिजनों तालमेल बढ़ेगा. वचन का पालन करेंगे. जिम्मेदारी का भाव रहेगा. बड़ी सोच रखें.

ये भी देखे :- चीन में कोरोना से हाहाकार; बुलानी पड़ी सेना, शंघाई की 2.6 करोड़ आबादी का होगा कोविड टेस्ट

- Advertisement -
Sourceaajtak

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here