33.1 C
New Delhi
Friday, September 20, 2024

श्रेयस अय्यर को मिलेगा कांटों भरा ताज, लाख कोशिश के बाद भी दूर नहीं कर पाएंगे केकेआर की कमी

आईपीएल ऑक्शन में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने श्रेयस अय्यर पर जैसे ही 12.25 करोड़ की बोली लगाई, वैसे ही यह तय हो गया कि टीम इंडिया के इस उभरते सितारे को बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) केकेआर के सबसे महंगे क्रिकेटर बन गए हैं. उन्हें अब टीम की कप्तानी भी सौंपी जा सकती है. कप्तानी करना ऐसा सम्मान है, जो हर क्रिकेटर चाहता है. लेकिन श्रेयस अय्यर के लिए यह कांटों का ताज होने जा रहा है. इसकी वजह कोलकाता नाइटराइडर्स की पूरी टीम (Kolkata Knight Riders Full Squad) ही है, जिसमें पहली नजर में कमियां नजर आ रही हैं.

आईपीएल में इस बार टीम बनाने के लिए फ्रेंचाइजी को दो प्रक्रिया से गुजरना पड़ा. पहला खिलाड़ियों को रीटेन करना और दूसरा ऑक्शन में बोली लगाना. कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने पहली प्रक्रिया के तहत आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर और वरुण चक्रवर्ती को रीटेन किया. यहां तक टीम संतुलित नजर आ रही थी. इसके बाद 12 और 13 फरवरी को ऑक्शन हुए. आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction 2022) के पहले दिन केकेआर ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), नीतीश राणा (Nitish Rana) और शिवम मावी (Shivam Mavi) पर बड़ा निवेश किया. लेकिन ऑक्शन के दूसरे दिन टेबल पर जो गलतियां हुईं, उसका खामियाजा केकेआर को मैदान पर उठाना होगा.

भारतीय बल्लेबाजों की कमी


अब बात सीधे उस गलती की, जो कोलकाता नाइटराइडर्स और उसके कप्तान को लगातार परेशान करने वाली है. केकेआर की टीम (KKR Full Squad) में भारतीय बल्लेबाजों की निहायत कमी है. इतनी कमी कि जब प्लेइंग इलेवन बनेगी तो उसमें एक ऐसा भारतीय बल्लेबाज शामिल करना होगा, जिसके पास या तो आईपीएल में खेलने का ही अनुभव नहीं होगा या फिर उसने कभी इस प्लेटफॉर्म में मैचविनिंग पारी नहीं खेली होगी.

क्रिकेटप्रेमी जानते हैं कि आईपीएल में कोई भी टीम प्लेइंग इलेवन में अधिकतम चार विदेशी खिलाड़ी शामिल कर सकती है. यानी हर प्लेइंग इलेवन में 7 भारतीय खेलते हैं. अब जरा कोलकाता नाइटराइडर्स के भारतीय खिलाड़ियों पर नजर डाल लीजिए. ये 16 खिलाड़ी हैं- श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, अजिंक्य रहाणे, उमेश यादव, रिंकू सिंह, शेल्डन जैक्सन, बाबा इंद्रजीत, अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, अनुकूल राय, रासिख सलाम, अशोक शर्मा, रमेश कुमार.

अगर आप आईपीएल देखते रहे हैं तो अच्छे से जानते हैं कि केकेआर के 16 भारतीय खिलाड़ियों में से सिर्फ 4 ही ऐसे हैं, जो इस लीग में नियमित तौर पर खेलते रहे हैं. ये 4 खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा और वरुण चक्रवर्ती हैं. अगर हम इसमें शिवम मावी का नाम शामिल कर लें तब भी केकेआर को प्लेइंग इलेवन में 2 और भारतीय चाहिए होंगे.

5वें-छठे नंबर पर ना तो अनुभव और ना बिग-हिटर


इरफान पठान और मोहम्मद कैफ (स्टार स्पोर्ट्स से कहा) की मानें तो अजिंक्य रहाणे को वेंकटेश अय्यर के साथ ओपनिंग कराया जा सकता है. तब भी केकेआर को अपना सातवां भारतीय खिलाड़ी एक बल्लेबाज को चुनना होगा और वह रिंकू सिंह, शेल्डन जैक्सन, बाबा इंद्रजीत, अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, रमेश कुमार या फिर ऑलराउंडर अनुकूल रॉय होगा. ये बल्लेबाज मध्यक्रम में खेलेंगे और अगर इन्होंने अच्छा खेल नहीं दिखाया तो इससे दूसरे बल्लेबाजों पर दबाव बनना लाजिमी है.

पहले से मौजूद थी कमी, जो दूर नहीं की गई


दिलचस्प बात यह है कि केकेआर में एक बेहतरीन भारतीय बल्लेबाज की कमी पिछले दो-तीन सीजन से बनी हुई थी. पिछले सीजन में यह कमी तब दूर हुई, जब वेंकटेश अय्यर के रूप में उसे अचानक बेहतरीन ऑलराउंडर ओपनर मिल गया. केकेआर के पास नीतीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक जैसे भारतीय पहले से थे और इसी कारण टीम फाइनल खेल गई. लेकिन इस सीजन में उसने शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक को गंवा दिया है. इनके बदले सिर्फ श्रेयस अय्यर ही हैं, जो प्लेइंग इलेवन में पहली पसंद हो सकते हैं. अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, शेल्डन जैक्सन या अन्य किसी भारतीय में से जो भी बल्लेबाज खेलेगा, वह टीम की पहली पसंद से ज्यादा मजबूरी होगा.

ऐसा नहीं है कि केकेआर ने सिर्फ भारतीय बल्लेबाज चुनने में ही गलती की है. उसने तो अपने बेहतरीन गेंदबाज भी गंवाए हैं. केकेआर के पास पिछली सीजन में लॉकी फर्ग्युसन और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे बेहतरीन गेंदबाज थे, जो अब दूसरी टीमों से खेलते नजर आएंगे.

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन : वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर, सैम बिलिंग्स/एलेक्स हेल्स, रिंकू सिंह/शेल्डन जैक्सन, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती,

कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम (Kolkata Knight Riders Full Squad): श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, अजिंक्य रहाणे, एलेक्स हेल्स, सैम बिलिंग्स,मोहम्मद नबी, चमिका करुणारत्ने, टिम साउदी, उमेश यादव, रिंकू सिंह, अनुकूल राय, रसिख सलाम, शेल्डन जैक्सन, बाबा इंद्रजीत, अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, अशोक शर्मा, रमेश कुमार.

यह भी पढ़े – IPL New Teams: लखनऊ और अहमदाबाद होंगी IPL की दो नई टीमें, BCCI को हुई 12 हजार करोड़ की कमाई

- Advertisement -
SourceNews18

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here