36.1 C
New Delhi
Friday, March 29, 2024

स्कूल संचालक पर फीस बढ़ाने व रिजल्ट रोकने का आरोप

सहारनपुर, जेएनएन। भाकियू तोमर के कार्यकर्ताओं ने एक स्कूल संचालक पर बच्चों की फीस बढ़ाने, फीस बकाया होने पर बच्चों का रिजल्ट रोकने और सड़क पर बनी पुलिया को बंदकर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाते हुए स्कूल के गेट पर धरना दिया।

गुरुवार को यूनियन के मंडल प्रभारी अजय पुंडीर के नेतृत्व में भाकियू तोमर के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए फतेहपुर स्थित स्कूल पहुंचे। यहां स्कूल संचालक पर मनमानी का आरोप लगाते हुए मेन गेट के सामने धरने पर बैठ गए। अजय पुंडीर ने कहा कि स्कूल संचालक मनमानी फीस वसूल रहे हैं। लाकडाउन के समय की पूरी फीस ली जा रही है। फीस का पूर्ण भुगतान करने में असमर्थ बच्चों को रिजल्ट भी नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा स्कूल के मालिकों ने सड़क पर बनी पुलिया पर अतिक्रमण कर उसे बंद कर दिया है। जिससे बरसात के दिनों में आसपास के किसानों के खेतों में जलभराव की समस्या होती है। जिला उपाध्यक्ष सुनील राणा व युवा जिलाध्यक्ष मुफ्ती अताउर्रहमान कासमी ने फीस में की गई बढ़ोतरी वापस लेने की मांग की। बाद में धरनारत कार्यकर्ताओं ने एसओ मनोज चौधरी को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन देकर धरना समाप्त कर दिया। धरना देने वालों में रामपाल सिंह, लीलू राणा, शहजाद, दिनेश शर्मा, सलीम जावेद, राधेश्याम शर्मा, दिलशाद, राजेंद्र वर्मा, अंकित कश्यप, मुजम्मिल, अरविद, राजसिंह चौहान, तेजपाल कश्यप, राजबीर कांबोज, तसलीम व जोनी राणा आदि रहे। धोखाधड़ी कर ग्राहक सेवा केंद्र संचालक ने निकाले रुपये

सहारनपुर : गंगोह थानाक्षेत्र के गांव सलारपुरा के एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपने गांव के ही ग्राहक सेवा केंद्र संचालक पर धोखाधड़ी कर खाते से रुपये निकालने का आरोप लगाया है।

सलारपुर निवासी सुलेखचंद ने बताया कि उसका एक बैंक में खाता है। इस बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र शाखा उनके गांव में ही है, जिसे एक पति-पत्नी चलाते हैं। आरोप है कि जिस समय उसने यहां पर अपना लेनदेन शुरू किया तो उस समय उसके सभी कागजात पूरे कराए गए, लेकिन उसके अंगूठे को स्केन नहीं किया गया। कई सालों से वह इसी बैंक से लेनदेन कर रहा है। कुछ दिन पहले उसने अपनी पासबुक गांव के ही एक युवक से चेक कराई। जिसके बाद उसे पता चला कि पासबुक में एक 10 हजार, 11 हजार और 14 हजार एवं 500 रुपये की एंट्री नहीं है। जब उसने बैंक से स्टेटमेंट लिया तो वह उसमें मिली। बाद में पता चला कि मिनी बैंक संचालक ने पैसे निकालने के लिए उसके खाते पर अपना अंगूठा स्केन किया हुआ था और वह पैसे निकाल रहा था। पीड़ित ने एसएसपी को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने व अपने रुपये दिलवाने की मांग की है। एसएसपी ने मामले की जांच गंगोह थाना प्रभारी को सौंपी है।

- Advertisement -
Sourcejagran

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here