34.1 C
New Delhi
Saturday, September 21, 2024

रूस को लेकर भारत पर दबाव बढ़ाने की तैयारी में अमेरिका, आज PM मोदी से बाइडेन की बात

यूक्रेन और रूस में जारी युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच वर्चुअल मीटिंग होगी. पीएम मोदी के साथ बैठक के दौरान जो बाइडेन भारत पर रूस को लेकर कड़ा रुख अपनाने का दबाव डाल सकते हैं. व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में यह बात कही गई है.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा, पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के बीच वर्चुअल बैठक होनी है. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इस बात का दबाव बनाएंगे कि भारत यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर कड़े रुख अपनाए. 

रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत तटस्थ स्थिति में

यूक्रेन पर रूस के हमले लगातार जारी हैं. इस युद्ध पर भारत तटस्थ रुख अपनाए हुए है. इसके चलते अमेरिका की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है. अमेरिका ने कई मौकों पर भारत से रूस के खिलाफ कड़ा रुख अपनान को भी कहा है. उधर, रूस ने यूक्रेन युद्ध पर भारत के रुख की तारीफ की है. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव इसी महीने भारत के दौरे पर भी आए थे. उन्होंने कहा था, भारत ने पूरी स्थिति को समग्र तरीके से समझा है. 

पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन की बैठक को लेकर जेन साकी ने कहा, हमारी सरकारों, अर्थव्यवस्था और हमारे लोगों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए यह मीटिंग की जा रही है.

दोनों देशों के नेताओं के बीच यह बैठक विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन और विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर और भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच अमेरिका-भारत 2+2 मंत्रिस्तरीय बैठक से पहले होगी. 

ये भी पढ़े :-पाकिस्तान कोर्ट ने 26/11 के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को दोषी करार दिया; 31 साल की जेल की सजा

- Advertisement -
Sourceaajtak

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here