साल 2021 शुरू होते ही जहां नए-नए स्मार्टफोन्स ने बाजार में दस्तक देनी शुरू कर दी है। वहीं कंपनियां अपने पुराने स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती कर रही हैं। पिछले दिनों Poco और Samsung ने अपने कई लोकप्रिय स्मार्टफोन की कीमत को आधिकारिक तौर पर कम किया है। वहीं अब रियलमी ने एक लोकप्रिय स्मार्टफोन Realme 7 भी कम कीमत के साथ खरीददारी के लिए उपलब्ध है। हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत में हुई कटौती को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन यह स्मार्टफोन कम कीमत के साथ ई-काॅमर्स वेबसाइट Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध है।
Realme 7 पर मिल रही है भारी छूट
Realme 7 पर मिलने वाले डिस्काउंट व छूट की बात करें तो यूजर्स इस स्मार्टफोन के 6GB + 64GB स्टोरेज माॅडल को 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को नो कोस्ट ईएमआई विकल्प और एक्सचेंज ऑफर में भी खरीदने का मौका मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर के तहत मिलने वाला डिस्काउंट यूजर्स के पुराने स्मार्टफोन का माॅडल नंबर डालने के बाद ही शो होगा। जिसके बाद रियलमी 7 की कीमत हो जाएगी।
Realme 7 के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में यूजर्स को चार रियर कैमरे मिलेंगे। फोन का प्राइमरी सेंसर 64MP का है, जबकि इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। वहीं 2MP का मोनोक्रोम लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल हैं। अगर आप सेल्फी के शौकीन हैं तो Realme 7 में आपको 16 का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन को MediaTek Helio G95 प्रोसेसर पर पेश किया गया है और एंड्राइड 10 ओएस पर काम करता है।
Realme 7 में 2400 x 1080 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मौजूूद है। जो कि पोर्टेक्शन के लिए काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है। पावर बैकअप के लिए इसमें यूजर्स को 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 30W डार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।