34.1 C
New Delhi
Saturday, September 21, 2024

रात की बारिश के बाद निकली तेज धूप, फिर बारिश के आसार

सोमवार रात को हुई बारिश के बाद रात भर मौसम सुहावना रहा लेकिन सुबह की तेज धूप ने ही अहसास करवा दिया है कि मंगलवार को उमस भरी गर्मी तलखी दिखाएंगी।नौ बजे के बाद से ही चिलचिलाती धूप चुभने लगी है।राहत भरी बात यह है कि मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर से मिली जानकारी अनुसार रात को फिर से बारिश के आसार बनते नजर आ रहे हैं।

मौसम शुष्क होने के चलते रात को हुई बारिश के बाद नदियों, नालों, दिरया चिनाब का जो जल स्तर बढ़ा था कम हो गया है। बारिश थमने के बाद किसानों ने भी राहत की सांस ली है। किसान निसार अहमद ने कहा कि लगातार बारिशें होने के चलते खेतों में घास आदि हो गया है। आज बारिश थमने के बाद घास निकालना संभव हो सकेगा। जमीन में पानी जमा भी होने लगा था लेकिन आज के मौसमत के बाद सब ठीक होने की उम्मीद है।

मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर से मिली जानकारी अनुसार अगले 24 घंटों में बारिश के आसार हैं। पूरा सप्ताह रुक-रुक कर कुछ स्थानों पर बारिश होती रहेगी। कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी तो कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। बादलों के मंडराने का सिलसिला जारी रहेगा। पूरा सप्ताह ही बारिश के आसार हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर अनुसार पिछले 24 घंटों में जम्मू में हल्की बूंदाबांदी, बनिहाल में 21.0, बटोत में 1.2 कटड़ा में 22.2 एमएम, भद्रवाह में 3.6 एमएम बारिश दर्ज की गई। कश्मीर संभाग के गुलमर्ग में सबसे ज्यादा 40.6 एमएम बारिश दर्ज की गई। श्रीनगर में हल्की बूंदाबांदी, पहलगाम में 4.2 एमएम, कुपवाड़ा में 6.2, कुकरनाग में 2.6 एमएम बारिश दर्ज की गई।

जम्मू का अधिकतम तापमान 34.5, न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस रहा। जम्मू संभाग के दूसरे शहरों का तापमान इससे कम ही रहा। श्रीनगर का अधिकतम तापमान 31.1, न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here