35.5 C
New Delhi
Friday, March 29, 2024

राहुल गांधी पर हमलावर हुए भाजपा अध्यक्ष, कहा- अब जागी है सहानुभूति; कांग्रेस शासन में किसान क्यों थे गरीब

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (J P Nadda) ने मंगलवार को  कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार किया। दरअसल, राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश की सुरक्षा का सवाल करते हुए हमला बोला और अरुणाचल प्रदेश में चीन द्वारा गांव के निर्माण की खबरों का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री से जवाब मांगा था। भाजपा अध्यक्ष ने राहुल गांधी पर किसानों को उकसाने और भड़काने का आरोप लगाया और सवाल किया कि कांग्रेस के नेतृत्व में UPA सरकार ने स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट को सालों तक क्यों दबाकर रखा और MSP (minimum support price) नहीं बढ़ाई।  उन्होंने पूछा, ‘कांग्रेस सरकारों के शासन काल में किसान गरीब क्यों रहे? केवल विपक्ष के शासन काल में ही  किसानों के प्रति उनकी सहानुभूति जागती है?’

भाजपा अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, ‘कब राहुल गांधी, उनका खानदान और कांग्रेस चीन को लेकर झूठ बोलना बंद करेंगे? क्या वे इस बात से इनकार कर सकते हैं कि अरुणाचल प्रदेश के एक किमी समेत हजारों किमी चीन को उपहार में देने वाला कोई और नहीं बल्कि पंडित नेहरु थे?

उन्होंने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि अब जब राहुल गांधी अपने हर माह की अवकाश से वापस आ गए हैं वो उनसे कुछ सवाल पूछना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘क्या राहुल गांधी चीन व उनकी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ कांग्रेस पार्टी के समझौता ज्ञापन को रद करने की कोई मंशा रखते हैं?’ 

 उन्होंने आगे कहा कि बार-बार कांग्रेस चीन के आगे आत्‍मसमर्पण क्‍यों कर देती है? क्‍या वह उनके परिवार के नियंत्रण वाले ट्रस्‍ट को चीन से मिले दान को लौटाने का इरादा रखते हैं या फिर उनकी नीतियां और हरकतें चीनी पैसे और एमओयू से चलती रहेंगी?

- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here