33.1 C
New Delhi
Saturday, September 21, 2024

Pakistani मंत्री Marriyum Aurangzeb के लिए जब लंदन में लगे ‘चोरनी…चोरनी‘ के नारे

पाकिस्तान की घरेलू सियासत अब विदेशों में भी देश को शर्मसार करने लगी है। हुआ यूं कि पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब जब लंदन में एक कॉफी शॉप में गईं तो वहां उनके खिलाफ इमरान खान के समर्थकों ने ‘चोरनी…चोरनी‘ जैसे नारे लगाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। इसमें कुछ लोग पाकिस्तान में बाढ से पैदा हुए बुरे हालातों के बीच मंत्री की विदेश यात्रा को लेकर गुस्सा जाहिर करते व नारे लगाते नजर आ रहे हैं। 

लंदन की कॉफी शॉप के बाहर विदेशी पाकिस्तानी मरियम का पीछा करते हुए भी नजर आते हैं। इस घटना के वीडियो क्लिप में नजर आता है कि पाक मंत्री नारेबाजी का कोई जवाब नहीं देतीं हैं और खुद मोबाइल चलाती रहती हैं। इस पूरे वाकये को लेकर पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन‘ ने रिपोर्ट प्रकाशित की है। इसमें कहा गया है कि मंत्री मरियम ने बहुत ही शांति व संयम से स्थिति संभाली। 

हिजाब नहीं पहनने के लिए लिया आड़े हाथों

डॉन के अनुसार पूर्व पीएम इमरान खान के समर्थकों ने लंदन में मंत्री मरियम औरंगजेब को परेशान करते हुए उनसे धक्कामुक्की की गई। इस दौरान एक महिला कहती है कि मरियम ने टीवी पर तो बडे बड़े दावे किए लेकिन खुद हिजाब नहीं पहनती हैं। मामले को लेकर पाकिस्तानी पत्रकार सईद तलत हुसैन ने यह वीडियो साझा किया है। इसके जवाब में मरियम औरंगजेब ने कहा कि पूर्व पीएम व विपक्षी पार्टी पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान की नफरत और विभाजन की राजनीति का हमारे भाइयों-बहनों पर असर पड़ा है। 

पाकिस्तानी मंत्रियों ने की मरियम के संयम की तारीफ , बताया शेरनी

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार मंत्री मरियम औरंगजेब ने भीड़ के सामने खड़ी हो गईं और उग्र पाकिस्तानियों के सवालो का जवाब दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पाक वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने औरंगजेब के संयम की तारीफ करते हुए उन्हें सलाम किया। उन्होंने इस तरह परेशान किए जाने के बाद भी मरियम ने झूठ का सामना किया।

इसी तरह रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ट्वीट कर कहा कि ब्रिटेन जाने के बाद भी कुछ लोगों का नजरिया नहीं बदला है, विदेशी पाकिस्तानी घटिया स्तर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यह असहिष्णुता की पराकाष्ठा है।  पाक योजना मंत्री एहसान इकबाल ने इस घटना को पीटीआई के कार्यकर्ताओं का निंदनीय और शर्मनाक कृत्य बताते हुए साहस व संयम दिखाने के लिए मरियम को ‘शेरनी‘ करार दिया।

ये भी पढ़े : Ankita Bhandari Murder Case कौन है Ankita कैसे हुई अंकिता भंडारी की मौत

- Advertisement -
SourceAmarujala

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here