34.1 C
New Delhi
Saturday, September 21, 2024

Odisha Weather Update:ओडिशा में अगले पांच दिन जमकर होगी बारिश, नदियों का जलस्‍तर बढ़ने से आ सकती है बाढ़

कम दबाव के प्रभाव से ओडिशा में हो रही बारिश अगले पांच दिनों तक जारी रहने का पूर्वानुमान क्षेत्रीय मौसम विभाग की तरफ से लगाया है। अगले 24 घंटे में कुछ जगहों पर राज्य में भारी से भारी बारिश होने की सम्भावना है। कुछ जगहों मध्यम स्तर की बारिश होगी। सुन्दरगड़, झारसुगुड़ा, केन्दुझर, देवगड़, सम्बलपुर, सोनपुर, बरगड़, बलांगीर एवं नुआपड़ा में भारी से भारी बारिश होने की सम्भावना है। उसी तरह से नवरंगपुर, मालकानगिरी, कोरापुट, कालाहांडी, बौद्ध, अनुगुल, ढेंकानाल, मयूरभंज, बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केन्द्रापड़ा, जगतसिंहपुर, कटक, खुर्दा तथा पुरी जिले में भारी बारिश होने की सम्भावना स्थानीय मौसम विभाग ने जतायी है।

 वहीं दूसरी तरफ लगातार हो रही बारिश के कारण मालकानगिरी जिले में बाढ़ की सम्भावना उत्पन्न हो गई है। बारिश जारी रहने से गोदावरी नदी के निचले इलाके में लोगों को स्थानांतरित किया जा रहा है। गोदावरी नदी के साथ मालकानगिरी जिले के सिलेरू एवं सावेरी नदी मिली हुई है। इसके अलावा जिले की छोटी बड़ी नदियां सिलेरू एवं सावेरी से मिली हैं। मालकानगिरी जिले में बारिश का परिमाण अभी कम मगर बारिश लगातार जारी है। ऐसे में बारिश का परिमाण बढ़ने से जिले की नदियों में बाढ़ आने की सम्भावना है। ऐसे में मालकानगिरी जिले के सिलेरू, सावेरी नदी में बाढ़ की सम्भावना है।

गौरतलब है कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के प्रभाव के चलते राजधानी भुवनेश्वर, कटक, पुरी के साथ कई जिलों में आज सुबह से ही रिमझिम बारिश हो रही है। आसमान बादलों से ढका हुआ है। कुछ जगहों पर बिजली की गड़ग़ड़ाहट के साथ तेज बारिश भी हुई है। खासकर कटक एवं भुवनेश्वर में दिन तमाम आसमान बादलों से ढके रहने के साथ ही रूक रूककर बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग की माने तो यह स्थिति आगामी 5 दिनों तक जारी रहेगी। अगले कुछ दिनों में भारी से भारी बारिश होने की सम्भावना है।

- Advertisement -
SourceJagran

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here