24.1 C
New Delhi
Wednesday, September 18, 2024

वनडे सीरीज में क्या खत्म होगा विराट कोहली के शतक का सूखा , इंग्लैंड के खिलाफ ? ये आंकड़े देते है संकेत

रन मशीन’ के नाम से वर्ल्ड क्रिकेट में मशहूर भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला पिछले कुछ समय से शांत है, कोहली लगातार अपनी फॉर्म से जूझते हुए दिखाई दे रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई टी20 सीरीज में भी किंग कोहली कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। एक समय ऐसा था जब विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक पर शतक जड़ते थे, उस समय उनसे उम्मीद की जा रही थी कि वह सचिन के शतकों के शतक का रिकॉर्ड तोड़ एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित करेंगे, मगर नवंबर 2019 के बाद से उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकला है। लेकिन अब उनके फैंस का यह इंतजार खत्म हो सकता है। दरअसल, भारत को अब इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी है और विराट कोहली इस सीरीज में अपने शतकों का सूखा खत्म कर सकते हैं।

विराट कोहली को वनडे क्रिकेट काफी रास आता है। इस फॉर्मेंट में किंग कोहली को पारी को बुनाने का पूरा समय मिलता है और वह एक बार सेट होने के बाद खूब रन बनाते हैं। कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 70 शतक लगाए हैं जिसमें 43 शतक उनके इसी फॉर्मेट में आए हैं। कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।

बात विराट कोहली के वनडे क्रिकेट में आखिरी शतक की करें तो उन्होंने 14 अगस्त 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी बार 100 रन का आंकड़ा छुआ था, इसके बाद कोहली वनडे क्रिकेट में 21 पारियां खेल चुके हैं।

ऐसा नहीं है कि इन 21 पारियों में कोहली फ्लॉप रहे हों। इस दौरान कोहली ने 10 अर्धशतक लगाए हैं, वहीं दो बार उन्होंने 80 रनों का आंकड़ा भी पार किया है। इन 21 पारियों में कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89 रन का रहा है। दो बार कोहली 89 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहे हैं और दोनों बार उन्होंने यह स्कोर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया है।

कोहली के इन्हीं आंकड़ों को देखकर फैंस उम्मीद लगा सकते हैं कि वह वनडे क्रिकेट में अपने शतकों का सूखा खत्म कर वापस पुराने अंदाज में लौटेंगे।

कोहली के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने इस फॉर्मेट में खेले 260 मैचों में 58.07 की औसत से 12311 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में कोहली 6ठें पायदान पर हैं।

ये भी पढ़े :- T20 सीरीज का आखिरी मैच हारने की वजह बताई रोहित शर्मा ने , साथ ही कहा – ऐसे गेम आपको सिखाते है 

- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here