35.1 C
New Delhi
Friday, April 19, 2024

NZ vs WI: बुरी तरह टेस्ट मैच हारने की कगार पर वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड ने दिया फॉलो-ऑन

नई दिल्ली, जेएनएन। New Zealand vs West Indies 1st Test: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच हैमिल्टन के सीडन पार्क में खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में मेहमान टीम वेस्टइंडीज की हालत खराब है। कीवी टीम के सामने कैरेबियाई टीम बौनी नजर आ रही है। यही कारण है कि न्यूजीलैंड टीम ने इतना विशाल स्कोर पहली पारी में बनाया और फिर वेस्टइंडीज को जल्दी आउट करने के बाद फॉलो-ऑन खेलने के लिए मजबूर किया है। न्यूजीलैंड की पकड़ इस टेस्ट मैच में काफी मजबूत है।

इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी, लेकिन वेस्टइंडीज ने कप्तान केन विलियमसन के 251 रनों की बदौलत 519 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद पारी की घोषणा कर दी थी। मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी करने उतरी थी, लेकिन टीम का कोई विकेट नहीं गिरा था, लेकिन मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के कहर के सामने कैरेबियाई टीम चारों खाने चित हो गई। पहली पारी में वेस्टइंडीज की टीम 64 ओवर में सिर्फ 138 रन की बना पाई।

न्यूजीलैंड को पहला झटका 53 रन के स्कोर पर लगा, लेकिन पूरी टीम सिर्फ 138 रन बना सकी। ऐसे में वेस्टइंडीज को फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउथी ने 4 विकेट चटकाए, जबकि 2-2 विकेट काइल जैमीसन और नील वैग्नर को मिले। वहीं, दूसरी पारी में फॉलो-ऑन खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने खबर लिखे जाने तक 11 ओवर में 4 विकेट खोकर 30 रन बना लिए। वेस्टइंडीज की टीम के सामने करारी हार का खतरा मंडरा रहा है। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 6 विकेट चाहिए।

- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here