35.1 C
New Delhi
Thursday, March 28, 2024

मारुति ने शुरू किया Jimny का निर्यात, जानिए कहां भेजी पहली खेप

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी लिमिटेड (Maruti Suzuki Limited) ने सुजुकी की सेलिब्रेटेड कॉम्पैक्ट ऑफ लोडर Jimny का एक्सपोर्ट शुरू कर दिया है। 184 यूनिट के साथ इसकी पहली खेप गुजरात के मुंद्रा पोर्ट (Mundra Port) से कोलंबिया और पेरू जैसे लैटिन अमेरिकी देशों को भेजी गई। कंपनी का कहना है कि तीन डोर वाली
सुजुकी जिमनी (Suzuki Jimny) को लैटिन अमेरिका, मिडल ईस्ट और अफ्रीकन मार्केट को एक्सपोर्ट किया जाएगा।

ऑथेंटिक ऑफ लोडर के नाम से मशहूर Jimny किसी भी तरह के टेरेन में आसानी से अपना काम कर सकती है। यह वजह है कि दुनियाभर में इसकी अपनी अलग पहचान है। सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने Jimny के मौजूदा मॉडल को 2018 में जापान में लॉन्च किया था और यह दुनियाभर में लोकप्रिय हुई है। शहरों में भी लोग इसे चलाना पसंद करते हैं। Jimny को 2019 में प्रतिष्ठित World Urban Car Award से नवाजा गया था।

भारत में प्रोडक्शन


सुजुकी भारत में इसका उत्पादन कर रही है। इसकी वजह यह है कि कंपनी मारुति सुजुकी की साख का फायदा उठाना चाहती है। दुनियाभर में इसकी काफी मांग है और जापान में सुजुकी की कैपेसिटी इसे पूरा नहीं कर सकती है। यही वजह है कि वैश्विक मांग को पूरा करने के लिए कंपनी भारत में इसे बना रही है।

इस मौके पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ केनिची आयुकावा ने कहा कि Jimny पूरी दुनिया में ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करेगी। गुरुग्राम में मारुति सुजुकी के प्लांट में बनने वाली Jimny में वही खूबियां हैं जो जापान में सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन में बनने वाली यूनिट्स में हैं। हमें उम्मीद है कि Jimny के आने से हमारा कुल निर्यात बढ़ेगा। Jimny की लंबाई 3655 मिमी, चौड़ाई 1645 मिमी और ऊंचाई 1720 मिमी है। इसका ट्रांसमिशन 5MT/4AT और इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल है।

- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here