22.1 C
New Delhi
Friday, March 29, 2024

Makar Sankranti 2021: मकर संक्रांति के दिन नहीं करने चाहिए ये 8 काम

सूर्य जब मकर राशि में जाता है तब मकर संक्रांति होती है. इस समय सूर्य उत्तरायण होता है. इसलिए इस समय किये गए जप और दान का फल अनंत गुना होता है. मकर संक्रांति से शुभ कार्यों की शुरुआत होती है. इस दिन जहां कुछ काम शुभ माने गए हैं तो वहीं कुछ कार्यों को वर्जित किया गया है. आइए जानते हैं कि इस दिन कौन से काम नहीं करने चाहिए.

कुछ लोग सुबह उठते ही चाय और स्नैक्स खाना शुरू कर देते हैं लेकिन आज के दिन ऐसा ना करें. इस दिन बिना स्नान किए भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए. मान्यता है कि इस दिन गंगा या किसी नदी में जाकर स्नान करना चाहिए. जिन लोगों के लिए ये संभव नहीं है वो कम से कम घर पर ही सही लेकिन स्नान जरूर कर लें.

मकर संक्रांति प्रकृति के साथ जश्न मनाने का पर्व है. इस दिन घर के अंदर या बाहर किसी पेड़ की कटाई-छंटाई भी नहीं करनी चाहिए.

मकर संक्रांति के दिन शराब, सिगरेट, गुटका जैसी चीजों से बचना चाहिए. इस दिन मसालेदार भोजन भी नहीं खाना चाहिए. आज के दिन तिल, मूंग दाल की खिचड़ी का सेवन करना शुभ माना जाता है. साथ ही इन सब चीजों का यथाशक्ति दान करना चाहिए.

अगर सूर्य देव की कृपा पाना चाहते हैं तो संध्या काल में अन्न का सेवन न करें. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय पूजा-पाठ करें.

मकर संक्रांति के दिन अगर कोई भी भिखारी, साधु या बुजुर्ग आपके घर आए तो उसे खाली हाथ ना लौटाएं. अपनी सामर्थ्य के अनुसार कुछ ना कुछ दान अवश्य करें.

इस दिन भूलकर भी लहसुन, प्याज और मांस का सेवन नहीं करना चाहिए. मकर संक्रांति का पर्व सादगी के साथ मनाना चाहिए. खाने में भी सात्विकता का पालन करें.

मकर संक्रांति प्रकृति का त्योहार है. इसे हरियाली का उत्सव माना जाता है. इसलिए इस दिन फसल काटने के काम को टाल देना चाहिए.

- Advertisement -
Sourceaajtak

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here