32.1 C
New Delhi
Saturday, September 21, 2024

महाराष्ट्र में आया चुनाव आयोग का फैसला मच गई राजनितिक उथल पुथल

महाराष्ट्र में चुनाव आयोग के फैसले के बाद सियासत गरमा गई है. उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि कल मैंने उन चोरों को रास्ते पर आ कर चुनौती दी है कि हिम्मत है तो इलेक्शन लड़ो और जीतो. मैंने हिन्दुत्व नहीं छोड़ा है, सिर्फ़ बीजेपी को छोड़ा है. इस दौरान उद्धव ने कहा कि मैं कांग्रेस की तरफ़ नहीं गया, बल्कि मुझे बीजेपी ने धकेला था. क्योंकि बीजेपी ने गठबंधन तोड़ा था. मैंने नहीं. मैं तब भी हिंदू था और आज भी हिंदू हूं.

उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि बहुत दिनों बाद हिंदी भाषा की प्रैक्टिस बढ़ा रहा हूं क्योंकि मुझे पता नहीं था कि इलेक्शन कमीशन ऐसा निर्णय लेगा. मेरा धनुष बाण चुरा लिया है, लेकिन अब प्रभु श्री राम हमारे साथ हैं.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि पहले सभी घर आते थे, लेकिन बीते कुछ समय से घर आने वाले लोगों की संख्या कम हो गई है. काशी और महाराष्ट्र का रिश्ता बेहद पुराना है, हमें उम्मीद नहीं थी कि फैसला इतनी जल्दी होगा. उन्होंने हमारा धनुष-बाण छीन लिया, लेकिन अब राम हमारे साथ हैं.

उद्धव ने कहा कि कल मैंने उन्हें ललकारा है कि आप धनुष लेकर सामने आओ, मैं अपनी मशाल लेकर आपके सामने आऊंगा. मैंने भाजपा को छोड़ा है, हिंदुत्व को नहीं, क्योंकि उनका हिंदुत्व मुझे स्वीकार नहीं है. मेरे पिता और मेरे लिए हिंदुत्व मतलब देश प्रेम है. मैं जानता से पूछता हूं कि मैंने क्या गलती की.

उद्धव ने कहा कि आज जो हिंदुत्व की बात कर रहे हैं, वो दंगों के वक्त कहां थे? अब 56 इंच का सीना दिखा रहे हैं, लेकिन तब तो आपके पसीने छूट रहे थे. साथ ही कहा कि मैंने एलायंस नहीं तोड़ा, बल्कि बीजेपी ने मुझे मजबूर किया. बीजेपी ने मुझे महाविकास अघाड़ी गठबंधन के साथ जाने के लिए धकेला था.

इस दौरान उद्धव ने नाम लिए बिना अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि कल पुणे में कोई आया था, पूछा कैसा चल रहा है सब. इस पर उन्हें जवाब मिला कि इलेक्शन कमीशन ने हमारे पक्ष में फैसला लिया है. उनका मानना है कि उनकी पार्टी में रहने वाले ही हिंदुत्व है. अमित शाह का नाम लिए बिना उद्धव ने कहा कि मोगैम्बो की ओऱ से कहा गया कि मैं तलवे चाट रहा हूं, अब जो लोग उनके साथ गए हैं, वह क्या कर रहे हैं.

ये भी पढ़े :Adani के बाद अब मोदी Gov. पर भी उठ रहे है सवाल

- Advertisement -
SourceAajtak

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here