27.1 C
New Delhi
Wednesday, September 18, 2024

लखनऊ के अम्बेडकर पार्क से हाथी की मूर्ति की चोरी, थाने में केस दर्ज

यूपी की राजधानी में मशहूर अम्बेडकर पार्क से हाथी की चोरी हो गई है। इस चोरी की जानकारी होने पर लखनऊ में हंडकम्प मच गया। सुरक्षा व्यवस्था में तैनात नियाज अहमद ने स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस सतर्क हो गई है और जांच कर रही है। दो साल पूर्व भी एक हाथी की मूर्ति की चोरी हो गई थी। इसके बाद सरकार सतर्क हो गई। और एक नया नियम बनाया। जिसके तहत प्रतिदिन अम्बेडकर पार्क में स्थापित मूर्तियों की गिनती शुरू की गई। और जिसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी जाती है। इसके साथ ही उच्चस्तरीय सुरक्षा के बीच अम्बेडकर पार्क से हाथी की चोरी बड़ा सवाल खड़ा कर रही है। बसपा सुप्रीमो मायावती के कार्यकाल में अम्बेडकर पार्क का निर्माण किया गया था और उस वक्त इसमें हाथी की मूर्तियां लगाई गईं थी। राजकीय निर्माण विभाग के आंकड़े के अनुसार, आंबेडकर स्मारक में 78 हाथी करीब 36 करोड़ रुपए की लगात से लगाए गए थे।

सभी तथ्यों की जांच जारी

प्रभारी निरीक्षक गौतमपल्ली एसएस भदौरिया के अनुसार, जिस जगह से हाथी की मूर्ति चोरी हुई थी वहां पर सुरक्षाकर्मियों के अलावा कोई भी व्यक्ति नहीं जा सकता है। ऐसे में चोरी के बाद से वहां पर तैनात कर्मचारियों से लेकर सभी तथ्यों पर जांच की जा रही है। दो साल पहले भी इसी तरह की चोरी हुई थी, तो हाथियों की गिनती शुरू हो गई थी। उसके बाद स्थिति फिर वैसी ही हो गई। आरोपियों की तलाश की जा रही है। इसके लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हाथी की मूर्ति का वजन लगभग दो से तीन किलो होगा।

ये भी पढ़े : बाइक में कम पेट्रोल होने पर ठोक दिया जुर्माना, जाने पूरी कहानी

- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here