29.1 C
New Delhi
Friday, March 29, 2024

महीने में 125 रुपये से कम का खर्च, साल भर तक चलने वाले सस्ते प्लान

अगर आप अपने मोबाइल नंबर को हर महीने या दो महीने में रिचार्ज कराने से छुट्टी पाना चाहते हैं तो रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (अब Vi) के पास कई ऐसे सस्ते प्रीपेड प्लान हैं, जिनमें यूजर्स को साल भर तक की वैलिडिटी मिलती है। यानी, आपको एक बार पैसे खर्च करने के बाद साल भर तक रिचार्ज से छुट्टी मिल जाएगी। हम आपको जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के ऐसे सालाना प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जिनमें महीने में आपका खर्च 125 रुपये से कम पड़ेगा। इन प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा और दूसरे बेनेफिट्स भी मिलेंगे।

एयरटेल के प्लान में महीने का खर्च 125 रुपये से कम


एयरटेल के पास साल भर यानी 365 दिन की वैलिडिटी देने वाला 1498 रुपये का प्लान है। यह प्लान रिचार्ज कराने पर आपका महीने का खर्च 124.8 रुपये आएगा। अगर प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स की बात करें तो इसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। प्लान में 24GB डेटा और टोटल 3600 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, प्लान में Airtel Xstream प्रीमियम और Wynk म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

वोडा-आइडिया के प्लान में भी 125 रुपये से कम का खर्च


वोडाफोन-आइडिया के पास भी साल भर की वैलिडिटी देने वाला एक किफायती प्लान है। यह प्लान 1499 रुपये का है। प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। यानी, एक महीने का खर्च 124.91 रुपये पड़ता है। वोडाफोन-आइडिया के इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है। प्लान में 3600 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। सालाना वैलिडिटी वाले इस प्लान में 24GB डेटा मिलता है। प्लान में Vi Movies और TV का एक्सेस फ्री में मिलता है।

जियो के प्लान में महीने का खर्च 118 रुपये


रिलायंस जियो के पास 1,299 रुपये का बेहतरीन प्लान है। जियो के इस प्लान में 336 दिन की वैलिडिटी (11 महीने) मिलती है। इस प्लान में महीने का खर्च 118 रुपये पड़ता है। प्लान में यूजर्स को 24GB डेटा मिलता है। इसके अलावा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। प्लान में 3600 SMS भेजने की सहूलियत के साथ जियो ऐप्स का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here