25.1 C
New Delhi
Wednesday, September 18, 2024

James Webb Telescope ने खींची सुदूर ब्रह्मांड की पहली रंगीन फोटो

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) की ओर से 2021 में अंतरिक्ष की गहराइयों के रहस्य को उजागर करने के मकसद से लॉन्च किए गए सबसे बड़े और शक्तिशाली टेलीस्कोप (Telescope) ने ब्रह्मांड की पहली रंगीन तस्वीर को कैद किया है. इस टेलीस्कोप का नाम जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (James Webb Space Telescope) है. सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने नासा के एडमिनिस्ट्रेटर बिल नेलसन की मौजूदगी में वाइट हाउस में यह बेहद खूबसूरत तस्वीर जारी की है. कहा जा रहा है कि जेम्स वेब टेलीस्कोप लोगों के ब्रह्मांड (Universe) को देखने के नजरिए को बदल देगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को यह तस्वीर जारी करते हुए एक ट्वीट भी किया है. उन्होंने इसमें कहा, ‘जेम्स वेब टेलीस्कोप के जरिये ली गई पहली तस्वीर साइंस एंड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक पल को दर्शा रही है. ऐसा खगोल शास्त्र और स्पेस एक्सप्लोरेशन, अमेरिका और मानवता के लिए भी है.’

पहले कभी नहीं खींची गई ब्रह्मांड की ऐसी तस्वीर

जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप के जरिये ब्रह्मांड की जो तस्वीर कैद की गई है, उसमें पहली बार ब्रह्मांड को इतनी गहराई में साफ देखा जा सकता है. ब्रह्मांड की ऐसी तस्वीर पहले कभी नहीं खींची गई है. वहीं नासा के एडमिनिस्ट्रेटर बिल नेलसन ने कहा है कि इससे पहले सुदूर ब्रह्मांड की तस्वीर कभी नहीं खींची गई है. उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि ऐसी ही कुछ और रंगीन तस्वीरों को 12 जुलाई यानि मंगलवार को भी जारी किया जाएगा. उनके मुताबिक ये तस्वीरें हाई रिजॉल्यूशन की हैं.

यह भी पढ़े – Jennifer Winget के लिए Divorce का फैसला क्यों रहा इतना मुश्किल छलका जेनिफर का दर्द

- Advertisement -
Sourcetv9hindi

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here