33.1 C
New Delhi
Saturday, September 21, 2024

जब दुनिया में PPP की चर्चा होती थी तब सूरत बना 4 P की मिसाल…रैली में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के लिए गुजरात पहुंच चुके हैं। गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले पीएम के इस दौरे को अहम माना जा रहा है। सूरत में पीएम मोदी ने एक रोडशो किया, जिसमें लोगों का हुजूम देखने को मिला। रोडशो के दौरान मोदी-मोदी के नारे लगते रहे। पीएम के दो दिन के इस कार्यक्रम में सूरत को 3400 करोड़ की सौगात मिली। साथ ही पीएम शुक्रवार को अहमदाबाद मेट्रो और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात भी देने वाले हैं। सूरत की जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि सूरत श्रम का शहर है और यहां आना उनके लिए सौभाग्य है। पीएम ने कहा कि सूरत में विकास की रफ्तार देखकर मुझे खुशी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सूरत श्रम का सम्मान करने वाला शहर है। यहां टैलेंट की कद्र होती और आगे बढ़ाने के मौके देता है।

टॉप ब्रैंड्स के लैपटॉप, ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में खरीदारी का बड़ा मौका

सूरत शहर लोगों की एकजुटता और जनभागीदारी, दोनों का बहुत ही शानदार उदाहरण है। हिन्दुस्तान का कोई प्रदेश ऐसा नहीं होगा, जिसके लोग सूरत की धरती पर न रहते हों। सूरत की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये शहर श्रम का सम्मान करने वाला शहर है। नवरात्र में सूरत आना सौभाग्य है।

सूरत की सभा में पीएम मोदी


पीएम ने 4 पी का किया जिक्र


पीएम मोदी ने सूरत में लोगों को संबोधित करते हुए कहा , ‘इस सदी के शुरुआती दशकों में जब दुनिया में 3-P यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप की चर्चा होती थी, तब मैं कहता था कि सूरत 4-P का उदाहरण है। 4-P यानी पीपुल, पब्लिक, प्राइवेट पार्टनरशिप: यही मॉडल सूरत को विशेष बनाता है। आज सूरत के सभी लोगों ने ऐसा कर के दिखा दिया है। मुझे खुशी है कि आज दुनिया के सबसे तेजी से विकसित होते शहर में सूरत का नाम है। सूरत के लोग वो दौर कभी भूल नहीं सकते, जब महामारियों को लेकर, बाढ़ की परेशानियों को लेकर यहां अपप्रचार को हवा दी जाती थी। यहां के व्यापारियों से मैंने एक बात कही थी कि अगर सूरत शहर की ब्रांडिंग को गई तो हर सेक्टर, हर कंपनी की ब्रांडिंग अपने आप हो जाएगी।’

डबल इंजन से आई तेजी


प्रधानमंत्री ने कहा मुझे खुशी है कि दुनिया के सबसे तेजी से विकसित होने वाले शहरों में सूरत का नाम है और इसका लाभ हर व्यापार और कारोबार को हो रहा है। उन्होंने कहा बीते 20 सालों में सूरत देश के दूसरे शहरों के मुकाबले तेजी से विकास किया है। उन्होंने कहा कि आज सूरत देश के सबसे ज्यादा स्वच्छ शहरों में शामिल है। नए ड्रेनेज सिस्टम ने शहर को नया जीवनदान दिया है। उन्होंने कहा आज के विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण से शहर और आगे बढ़ेगा।

बिल गेट्स का नाम लिया


पीएम ने कहा कि दो दशकों में गरीबों के लिए 80 हजार घर बनाए गए हैं। डबल इंजन की सरकार बनने के बाद घर बनाने में भी तेजी आई है। उन्होंने तमाम नई सुविधाएं भी मिल रही हैं। पीएम ने स्वानिधि योजना का जिक्र करते हुए कहा कि देश में 35 लाख लोगों को बिना गारंटी का सस्ता कर्ज मिल चुका है। उन्होंने कहा कि आपने दुनिया के जाने-माने दानवीर बिल गेट्स का आर्टिकल पढ़ा होगा। उसमें उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि गुजरात के ढ़ाई लाख और सूरत के करीब 40 हजार साथियों को मदद मिली है।

कांग्रेस पर निशाना


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आने वाले दिनों में पावरलूम से जुड़े लोगों की दिक्कतें भी कम होंगी और पर्यावरण का प्रदूषण भी काम होगा। पीएम ने कहा कि मैं काशी का एमपी हूं। वहां लोग मुझे कहते रहते हैं कि सूरत में जन्म और काशी में मरना। पीएम ने कहा, ‘सूरत के कपड़े के व्यापार का कनेक्शन काशी से है। पीएम ने कहा कि तापी के किनारों को और आधुनिक बनाने के लिए मैं सभी को बधाई देता हूं।’ पीएम ने कहा कि बायोडायविर्सटी पार्क से सूरत के लोगों के घूमने की आदत को और सुविधा मिलेगी। यहां पर जो लोग हैं उन्होंने हमारे सूरत एयरपोर्ट के संघर्ष को देखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं समझाते-समझाते थक गया कि इस शहर का क्या अहमियत है?’ उन्होंने नाम लिए बगैर कांग्रेस नीत यूपीए सरकर पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा सूरत ही नहीं बल्कि सूरत के आसपास के क्षेत्रों का भी विकास हुआ। याद कीजिए पहले का महामारी का दौर। कैसे-कैसे सूरत को बदनाम किया जाता था?

ये भी पढ़े : नवरात्री में माता को कैसे करें ख़ुश तो पुरी हो मनोकामना

- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here