35.5 C
New Delhi
Friday, March 29, 2024

IPL: बुलंद हौसले के साथ मुंबई से भिड़ेगी KKR, ये हो सकती है प्लेइंग 11

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन का पांचवां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच आज (मंगलवार) खेला जाएगा. दोनों टीमें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भिड़ेंगी. KKR और मुंबई इंडियंस का इस सीजन का ये दूसरा मैच होगा.

KKR ने पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था. उसने डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम को मात दी थी. वही, मुंबई इंडियंस को पहले मैच में आरसीबी के हाथों शिकस्त मिली थी. 

केकेआर की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्हीं 11 खिलाड़ियों को उतार सकती है, जो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले थे. यानी टीम में बदलाव होने की उम्मीद कम है. वहीं, एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ियों से लैस मुंबई इंडियंस की टीम में भी ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. पहले मैच में महंगे साबित हुए स्पिनर राहुल चाहर की जगह अंतिम ग्यारह में अनुभवी पीयूष चावला को शामिल किया जा सकता है. 

मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी

आईपीएल में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक 27 मुकाबले हुए हैं. मुंबई ने 21 मैच जीते हैं, जबकि कोलकाता को 6 में सफलता मिली. पिछले 5 मैचों में भी मुंबई का पलड़ा भारी रहा. उसने 4 मैच जीते.  

दरअसल, केकेआर के इरादे पांच बार की चैम्पियन मुंबई से पुराना हिसाब चुकता करने के होंगे. मुंबई के खिलाफ पिछले 12 में से केकेआर ने सिर्फ एक मैच जीता है.   

कोलकाता नाइट राइडर्स : इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, शाकिब अल हसन, हरभजन सिंह. 

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, क्रिस लिन, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, ईशान किशन, पीयूष चावला, मार्को जेनसेन. 

- Advertisement -
Sourceaajtak

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here