27.9 C
New Delhi
Friday, April 19, 2024

IPL 2021 In UAE: आईपीएल की तारीख आई, इस दिन खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 29 मई को हुई एसजीएम के बाद ऐलान किया कि आईपीएल-14 (IPL-14) के बचे मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जाएंगे. हालांकि तारीखों की घोषणा होना बाकी थी, जो अब कर दी गई है. आईपीएल-14 दोबारा 19 सितंबर से शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट बोर्ड के बीच हाल में हुई बैठकें अच्छी रहीं और भारतीय बोर्ड को विश्वास है कि आईपीएल-14 के बचे मैच दुबई, शारजाह और अबु धाबी में सफलतापूर्वक आयोजित किए जाएंगे.

बता दें कि बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि चर्चा अच्छी रही और अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई की एसजीएम से पहले आईपीएल की मेजबानी के लिए मौखिक मंजूरी दे दी थी. आईपीएल 19 सितंबर से दोबारा शुरू होगा. फाइनल 15 अक्टूबर को होगा. बीसीसीआई हमेशा से बचे मैचों को खत्म करने के लिए 25 दिन का समय चाहता था.

आईपीएल में कई टीमों में कोरोना के केस सामने आने के बाद आईपीएल-14 को 4 मई को स्थगित कर दिया गया था. 2 मई तक कुल 29 मुकाबले खेले गए थे. आईपीएल-14 के टलने तक दिल्ली कैपिटल्स 8 मैचों में 6 जीत के साथ पहले स्थान पर है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स 5 मैचों में जीत के साथ दूसरे नंबर पर है. विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी को भी 5 मैचों में जीत मिली है और वह तीसरे स्थान पर है. 15 सितंबर को टीम इंडिया यूएई पहुंच सकती है और तीन दिन क्वारनटीन रहेगी. इसके अगले दिन यानी 19 सितंबर से आईपीएल-14 दोबारा शुरू होगा.

बता दें कि आईपीएल का पिछला सीजन भी यूएई में आयोजित किया गया था. यूएई ने आईपीएल के 13वें सीजन की सफलतापूर्वक मेजबानी की थी. यूएई में तीन प्रमुख स्टेडियम हैं. शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (अबु धाबी), दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और शारजाह क्रिकेट स्टेडियम.

- Advertisement -
SourceLatestLY

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here