23.1 C
New Delhi
Thursday, September 19, 2024

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या हो सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान, सामने आई बड़ी जानकारी

India vs England: पांचवें टेस्ट के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच 7 जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.

India vs England T20 Series: भारतीय क्रिकेट टीम का एक ग्रुप इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है. इस दौरे पर टीम इंडिया का सीनियर ग्रुप आया है. इसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. वहीं ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा भी इस टीम का हिस्सा हैं. भारत के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 01 जुलाई को पहले टेस्ट के साथ होगी. इसके बाद 7 जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. रिपोर्ट के अनुसार, टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के कप्तान हो सकते हैं. 

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली टीम ही इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. अगर ऐसा होता है तो इसका मतलब है कि हार्दिक पांड्या ही इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान होंगे. 

टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है, रिशेड्यूल्ड पांचवां टेस्ट एक जुलाई से पांच जुलाई के बीच खेला जाएगा. वहीं तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 7 जुलाई से होगी. ऐसे में टेस्ट टीम का इतनी जल्दी टी20 सीरीज खेलना आसान नहीं होगा. ऐसे में जिस टीम को आयरलैंड सीरीज के लिए चुना गया है, वही टीम इंग्लैंड के साथ टी20 सीरीज खेल सकती है. 

हालांकि, राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ताओं ने अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान नहीं किया है. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित हो चुकी है. 

यहां जानें भारत के इंग्लैंड दौरे का पूरा शेड्यूल-

01 जुलाई- पांचवां टेस्ट- (Rescheduled match)- एजबास्टेन, बर्मिंघम

07 जुलाई- पहला टी20- साउथैंपटन

09 जुलाई- दूसरा टी20- बर्मिंघम

10 जुलाई- तीसरा टी20- नॉटिंघम

12 जुलाई- पहला वनडे- लंदन 

14 जुलाई- दूसरा वनडे- लंदन

17 जुलाई- तीसरा वनडे- मैनटेस्टर.

ये भी पढ़े :- अगले महीने Box Office पर मचेगा धमाल, रिलीज होने जा रही हैं ये 10 फिल्में, देख लें लिस्ट

- Advertisement -
SourceAbplive

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here