36.1 C
New Delhi
Wednesday, March 27, 2024

गिरनार रोपवे क्या है-

गिरनार रोपवे की मुख्य जानकारी

प्रोजेक्ट नामगिरनार रोपवे
गिरनार रोपवे की लंबाई (Girnar Ropeway Length)2.3 किलोमीटर
कहां स्थित है (Place)जूनागढ़, गुजरात भारत
किसने उद्घाटन कियाभारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कब उद्घाटन किया24 अक्टूबर 2020
टिकट (Ticket Prize)दोनों तरफ के-700 रुपए एक तरफ के-400 रुपए  
समय (Time)7 मिनट

यह हमारे देश के गिरनार पर्वत पर बना सबसे बड़ा रोपवे है और जानकारी के लिए बता दें कि गिरनार रोपवे के माध्यम से सभी लोग गिरनार पर्वत पर बने अंबे मंदिर पर दर्शन के लिए बिना किसी समस्या के जा सकते हैं। यहां बता दें कि इस मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को 9999 सीढ़ियां चढ़ने पड़ती थी परंतु अब इस रोपवे से लोगों को काफी राहत मिलेगी। साथ ही बता दें कि इस रोपवे की सहायता से लोग इतनी ऊंची चढ़ाई को केवल 7 मिनट में पूरा कर सकते हैं।

गिरनार रोपवे की विशेषता

यहां बता दें कि गिरनार पर्वत एक दर्शनीय स्थल है जहां पर अंबे मां के मंदिर के अलावा और भी कई मंदिर बने हुए हैं जिसके कारण यह एक बहुत ही प्रमुख तीर्थ स्थल है परंतु यहां तक जाने के लिए लोगों को बहुत समस्या का सामना करना पड़ता था। इसी समस्या को देखते हुए पर्यटन निगम लिमिटेड ने पहली बार 1983 में गिरनार रोपवे प्रोजेक्ट प्रस्तावित किया था जिसमें लगभग 22 एकड़ वन की जमीन को इस योजना के लिए प्रयोग में लिए जाने का सुझाव दिया गया था जो कि बाद में 1994 में गुजरात सरकार ने 18 एकड़ कर दी थी। बाद में 1995 में भारत सरकार की तरफ से भी इस योजना पर कार्य किए जाने की अनुमति मिल गई थी।

परंतु इस प्रोजेक्ट में काफी देर हो गई क्योंकि वहां पर पालकी चलाने वालों ने इसका विरोध किया था। बता दें कि पालकी चलाने वाले तीर्थ यात्रियों को अपनी पालकी में बिठाकर पर्वत तक ले जाते थे और रोपवे बनने से उन्हें ऐसा लग रहा था कि उनकी आजीविका प्रभावित होगी और इसीलिए उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी थी जो कि बाद में रोपवे का निर्माण होने के बाद खारिज कर दी गई थी।

रोपवे निर्माण की जगह

जानकारी दे दें कि यह रोपवे गुजरात के जूनागढ़ में स्थित गिरनार पर्वत पर बनाया गया है जहां मां अंबे के साथ-साथ गोरखनाथ और गुरु दत्तात्रेय शिखर भी है। इसके अलावा कई जैन मंदिर भी वहां बने हुए हैं। इस प्रकार सभी लोगों को पर्वत पर बने तीर्थ स्थल तक पहुंचने में बहुत ही ज्यादा सुविधा हो जाएगी क्योंकि हर इंसान इतनी ऊंची चढ़ाई पर नहीं चढ़ सकता।

जूनागढ़ में बढ़ेगा पर्यटक

बता दें कि जूनागढ़ में गिरनार रोपवे बनने से देश के पर्यटन क्षेत्र में काफी अधिक वृद्धि होगी क्योंकि अब तक लोग हजारों सीढ़ियां चढ़कर पर्वत के ऊपर स्थित तीर्थ स्थल पर दर्शन के लिए नहीं जा सकते थे परंतु इस रोपवे के द्वारा लोग सरलता पूर्वक पर्वत पर जा सकेंगे। इसीलिए यह रोपवे साल भर सूर्यास्त होने तक खुला रहेगा जिससे लोग आसानी से आना जाना कर सकेंगे। इस प्रकार वहां पर अधिक से अधिक पर्यटक आएंगे तो फिर लोगों के रोजगार में भी वृद्धि होगी और नए नए काम के अवसर भी मिलेंगे जिसके कारण ज्यादा से ज्यादा लोग आत्मनिर्भर बन सकेंगे। इस प्रकार इस रोपवे के बनने से जहां एक ओर लोग आसानी से दर्शन के लिए जा सकेंगे तो दूसरी ओर यह पर्यटन का आकर्षण केंद्र बनेगा।

Design is not just what it looks like and feels like. Design is how it works.

- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here