34.1 C
New Delhi
Saturday, September 21, 2024

दिल्ली-यूपी और हरियाणा के 20 से अधिक स्थानों पर हो सकती है बारिश, चलेगी तेज हवा

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह से ही धूप गायब है और आसमान में बादल छाए हुए हैं। पश्चिमी विझोभ के असर से दिल्ली के वातावरण में ठंडेपन का अहसास बना हुआ है, लोगों को गर्मी से राहत मिली हुई है। उधर, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को शाम में धूल भरी आंधी के साथ आसमान में गड़गड़ाहट होगी। इसके साथ ही कुछ इलाकों में हल्की बारिश की भी संभावना है। इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में हवा की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटे की हो सकती है। कुल मिलाकर 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलेगी। वहीं, मौसम में इस बदलाव से तापमान में कुछ कमी आने से गर्मी से राहत मिलेगी।

अगले कुछ घंटों में इन इलाकों में हो सकती है बारिश, चल सकती है तेज हवा

  1. दक्षिण दिल्ली (South Delhi)
  2. उत्तर पूर्वी दिल्ली (North-east)
  3. उत्तर दिल्ली (North Delhi)
  4. पश्चिमी दिल्ली (West Delhi)
  5. नारनौल (Narnaul)
  6. रेवाड़ी (Rewari)
  7. कोसली (Kosli)
  8. झज्जर (Jhajjar)
  9. चरखी दादरी (Charkhidadri)
  10. मानेसर (Manesar)
  11. गुरुग्राम (Gurugram)
  12. भिवाड़ी (Bhiwadi)
  13. कैथल (Kaithal)
  14. सोनीपत (Sonipat)
  15. नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida, Greater-Noida)
  16. गाजियाबाद (Ghaziabad) 
  17. पानीपत (Panipat)
  18. शामली (Shamli)
  19. मेरठ (Meerut)
  20. मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar)
  21. बिजनौर (Bijnor)
  22. खतौली (Khatoli)
  23. बड़ौत (Baraut)

वहीं, मौसम पर पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी संस्था स्काईमेट वेदर के अनुसार, मंगलवार को पहाड़ों पर फिर से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके असर से पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश होगी जबकि मैदानी इलाकों में धूल भरी आंधी चलने तथा बारिश होने के आसार हैं। पहाड़ों पर तो इस पश्चिमी विक्षोभ का असर गुरुवार तक यानी तीन दिन रहेगा, लेकिन दिल्ली सहित अन्य मैदानी इलाकों में केवल एक ही दिन के लिए मौसम करवट लेगा।

- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here