29.1 C
New Delhi
Wednesday, September 18, 2024

BSE ने Paytm से पूछा- क्यों गिर रहा शेयर? कंपनी का जवाब- हमें खुद पता नहीं

फिनटेक स्टार्टअप पेटीएम (Paytm) समेत कई अन्य नए जमाने की टेक कंपनियों का शेयर मार्केट (Share Market) में बुरी परफॉर्मेंस चल रही है. पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) की बात करें तो इसके स्टॉक की हालत कुछ ज्यादा ही खराब है. इसके स्टॉक के ऊपर अब 500 रुपये के स्तर से भी नीचे गिर जाने का खतरा मंडरा रहा है. इस बीच कंपनी ने बीएसई (BSE) के एक नोटिस का जवाब देते हुए कहा कि उसे खुद भी नहीं पता, उसके स्टॉक का भाव लगातार क्यों गिर रहा है.

कभी 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा था एमकैप, अब बस इतना

One97 Communications का स्टॉक मंगलवार को बीएसई पर 4 फीसदी गिरकर 541.15 रुपये तक आ गया. यह पेटीएम के शेयर का नया रिकॉर्ड निचला स्तर है. बाद में जब कारोबार समाप्त हुआ तो यह स्टॉक 3.79 फीसदी की गिरावट के साथ 543.90 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का एमकैप (Paytm MCap) गिरकर 35,915.27 करोड़ रुपये पर आ चुका है. यह कुछ ही महीने पहले तक 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हुआ करता था.

अब तक इतना गिर चुका है पेटीएम का स्टॉक

One97 Communications का शेयर 18 नवंबर 2021 को शेयर मार्केट पर लिस्ट हुआ था. कंपनी ने आईपीओ (Paytm IPO) में इश्यू प्राइस 2,150 रुपये रखा था. पहले ही दिन इसमें बड़ी गिरावट आई थी और स्टॉक का भाव कम होकर 1,961 रुपये पर आ गया था. उसके बाद से अभी तक यह स्टॉक दोबारा इस स्तर को पार नहीं कर सका है. पहले दिन के क्लोजिंग प्राइस से तुलना करें तो पेटीएम स्टॉक अभी तक करीब 72 फीसदी गिर चुका है.

पेटीएम ने बीएसई के नोटिस पर दिया जवाब

स्टॉक के भाव में लगातार आ रही गिरावट के चलते बीएसई ने पेटीएम को नोटिस (BSE Notice To Paytm) भेजकर सफाई देने को कहा था. बीएसई के नोटिस का जवाब देते हुए मंगलवार को पेटीएम (Paytm Reoly To BSE Notice) ने बताया कि उसे इसका कारण नहीं मालूम है. कंपनी ने कहा कि वह लिस्टिंग से जुड़े सभी नियमों का पालन कर रही है और हमेशा टाइमलाइन के अंदर ही स्टॉक एक्सचेंजेज को सारी जरूरी जानकारियां दे रही है. कंपनी ने कहा, ‘हमने ऐसी कोई सूचना नहीं दी है या ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है, जिससे हमारी कंपनी के शेयर के प्राइस या वॉल्यूम पर असर हो. इस तरह की कोई ऐसी बात भी नहीं है, जो शेयर मार्केट को बताई नहीं गई हो. कंपनी यह भी बताना चाहती है हमारा बिजनेस रोबस्ट बना हुआ है और चार फरवरी को जारी फाइनेंशियल रिजल्ट से भी पता चलता है.’

यह भी पढ़े – वाइल्ड कार्ड एंट्री बन कंगना रनौत के शो में आएंगी Rashami Desai?

- Advertisement -
SourceAajtak

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here