34.1 C
New Delhi
Saturday, September 21, 2024

बढ़ती गर्मी तोड़ेगी बिजली खपत के सारे रिकॉर्ड, 8000 मेगावाट के पार जा सकती है बिजली की डिमांड

दिल्ली में बिजली कंपनियों ने अनुमान जताया है कि मार्च में ही मई-जून वाली गर्मी बिजली खपत के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. बिजली की पीक डिमांड 8000 मेगावाट के पार जा सकती है. पिछले साल शहर में पीक डिमांड 7323 मेगावॉट थी. 

पिछले साल गर्मियों में बीआरपीएल क्षेत्र में बिजली की मांग 3118 मेगावॉट थी, जो इस साल 3500 मेगावाट पहुंच सकती है. बीवाईपीएल इलाके में पिछले साल बिजली की पीक डिमांड 1656 मेगावॉट पहुंची थी, जो इस बार गर्मियों में 1800 मेगावॉट तक जा सकती है. 

 BSES ने कहा कि बढ़ती डिमांड को देखते हुए बिजली की पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है, ताकि आने वाली गर्मियों में दक्षिण, पश्चिम, मध्य और पूर्वी दिल्ली के 1.80 करोड़ निवासियों को पूरी बिजली मिले. लंबी अवधि के समझौतों के तहत केंद और राज्यों के पावर प्लांटों से मिलने वाली बिजली के अलावा, बीएसईएस को पावर बैंकिंग सिस्टम से भी 690 मेगावाट बिजली मिलेगी. पावर बैंकिंग के तहत, हिमाचल प्रदेश, मेघालय, सिक्किम, गोवा, अरुणाचल प्रदेश और तमिलनाडु से बीएसईएस को बिजली मिलेगी. 

  बीएसईएस के पास हरित ऊर्जा भी है. भारतीय सौर ऊर्जा निगम लिमिटेड (सेकी) की 600 मेगावाट सौर ऊर्जा के अलावा, 300 मेगावाट पवन ऊर्जा और कचरे से बनी 31 मेगावाट बिजली बीएसईएस के पास उपलब्ध है. 

  वहीं, घरों की छतों पर लगे रूफटॉप सोलर प्लांटों से मिलने वाली 126 मेगावॉट सौर ऊर्जा भी मौजूद है. सेकी की ओर से ही 210 मेगावॉट अतिरिक्त सौर ऊर्जा और 150 मेगावाट अतिरिक्त पवन ऊर्जा भी बीएसईएस को मिलने लगेगी. 

  बिजली की मांग का लगभग सटीक अनुमान लगाने के अत्याधुनिक तकनीकों के साथ ही मौसम का अनुमान लगाने वाली तकनीक भी शामिल है. लोड का लगभग सटीक अनुमान लगाने में तापमान, बारिश, बादल, हवा की गति, हवा की दिशा और उमस आदि की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.

  बीएसईएस एडवांस्ड स्टैटिस्टिकल फोरकास्टिंग मॉडल्स, अत्याधुनिक वेदर फोरकास्टिंग सोल्यूशंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल कर रही है. इसमें आईएमडी-पॉस्को द्वारा उपलब्ध कराई गई विशेषज्ञता का भी उपयोग किया जा रहा है. बिजली की मांग का बेहतर अनुमान लगा पाने की क्षमता, उपभोक्ताओं को विश्वसनीय बिजली आपूर्ति में काफी मददगार साबित होती है.

यह भी पढ़े – पेट्रोल-डीजल और गैस के बढ़े दाम को लेकर बोली कांग्रेस , कहा- ‘भाजपा लाई मह

- Advertisement -
SourceAajtak

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here