BBL 10 का रोमांच बढ़ता ही जा रहा है. पिछले दो दिनों में हमने मैदान पर दो बड़े शतक देखे हैं. ऐसे में अब सुपर सेटर्डे में मैदान पर एक ऐसा खिलाड़ी दिखेगा जिसे लेकर IPL में खूब चर्चा रही. नाम है ग्लेन मैक्सवेल. लंबे समय से किंग्स इलेवन पंजाब के साथ मौजूद मैक्सवेल को इस सीज़न के लिए पंजाब की टीम ने रिलीज़ कर दिया है.
लेकिन IPL ऑक्शन से पहले वो BBL खेल रहे है. BBL में उनका बल्ला चला तो बाकी टीमें फरवरी में होने वाले ऑक्शन में उन पर दांव लगा सकती हैं.
शनिवार के दिन BBL में मेलबर्न स्टार्स और पर्थ स्कोचर्स के बीच बड़ी टक्कर होनी है. मैक्सवेल मेलबर्न टीम का हिस्सा हैं. मेलबर्न की टीम पिछले मुकाबले में रेनेगेड्स के हाथों हारकर आई है.
मेलबर्न स्टार्स:
लेकिन मेलबर्न के पास वापसी करने की ताकत है. उनके पास मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल और नार्किन जैसे भरोसेमंद और खतरनाक बल्लेबाज़ हैं. लेकिन दिक्कतें भी यही हैं कि इन तीनों के अलावा बाकी खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा नहीं किया जा सकता.
गेंदबाज़ी में टीम की कमज़ोरी दिखती है. वहीं पाकिस्तानी पेसर हारिस राउफ भी अब नेशनल ड्यूटी वजह से टूर्नामेंट के बीच में ही वापस लौट गए हैं. टीम की दिक्कत ये भी है कि ओपनिंग बल्लेबाज़ आंद्रे फ्लेचर भी अब टीम के साथ नहीं हैं.
फिर भी नैथन कुल्टर नाइल के आने से उनकी टीम को थोड़ी तसल्ली ज़रूर मिली है.
पर्थ स्कोचर्स:
मेलबर्न के बाद अब बात कर लेते हैं पर्थ स्कोचर्स की. होबार्ट को हराने के बाद पर्थ की टीम का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है. टीम प्वॉइंट्स टेबल में नंबर दो पर है. पर्थ के दो मुकाबले बाकी हैं, ऐसे में उनकी कोशिश रहेगी कि वो दोनों मैच जीत सिडनी सिक्सर्स को पीछे छोड़ टेबल को टॉप करते हुए खत्म करें.
पिछले मुकाबले में पर्थ की भरोसेमंद बल्लेबाज़ी ने होबार्ट की टीम का धुंआ उड़ा दिया था. जोश इंग्लिस हों या फिर झाय रिचर्डसन. सबने बेहतरीन खेल दिखाया.
पर्थ की टीम की सबसे बड़ी ताकत उनकी गेंदबाज़ी है. झाय रिचर्डसन टूर्नामेंट के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. वहीं जेसन बेहरनडॉर्फ और एरॉन हार्डी ने भी अच्छी गेंदबाज़ी की है.
मिशेल मार्श की टीम में वापसी से भी पर्थ का विश्वास और बढ़ गया है.
ऐसे में पर्थ की टीम को रोकना मेलबर्न स्टार्स के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला. 23 जनवरी को दोपहर 01:45 पर शुरू होने वाला ये मुकाबला दिलचस्प होना तय है.