24.1 C
New Delhi
Thursday, September 19, 2024

आगरा में एकदम से बढ़ा चार डिग्री तापमान, उमस में बह रहा पसीना

गर्मी और उमस से आगरा में सोमवार को बुरा हाल है। आर्द्रता बढ़ती जा रही है। इससे धूप में निकलते ही पसीने में नहा रहे हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शाम तक तेज बारिश हो सकती है। हालांकि रक्षाबंधन और इसके अगले दिन भी बारिश होने का अनुमान जताया गया था लेकिन दोनों ही दिन सूखे निकल गए। नतीजा ये है कि मंगलवार को न्‍यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की बढ़त दर्ज की जा चुकी है।

आगरा में सुबह सात बजे से ही धूप तेज हो गई है, इसके साथ ही उमस भी बढ गई है। तेज धूप निकलने और आर्द्रता 10 फीसद तक पहुंचने से लोगों का बुरा हाल है। धूप में निकलने पर पसीने से नहा रहे हैं। नौ बजे के बाद घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है और तापमान लगातार बढता जा रहा है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शाम तक हल्‍की बारिश हो सकती है। बुधवार से बादल छंट जाएंगे और आगामी तीन दिन तक धूप और उमस परेशान करेगी। मंगलवार को न्‍यूनतम तापमान सामान्‍य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक 28.4 डिग्री दर्ज किया गया है। आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच सकता है।

मच्‍छरजनित बीमारियां होने लगीं

आगरा में मौसम लगातार बदल रहा है। इस बदलते मौसम में ब्लड प्रेशर के मरीजों को परेशानी हो रही है। यही नहीं, इस समय मच्छरजनित बीमारियां भी फैल रही हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान और बढेगा, धूप निकलेगी। इससे उमस बढ़ेगी। मौसम में हो रहा परिवर्तन सेहत को बीमार करने लगा है। ओपीडी और इमरजेंसी में एक जैसी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। जुलाई के आखिरी सप्ताह में बारिश ने लोगों को बड़ी राहत दी थी, लेकिन अगस्त का दो सप्‍ताह लगभग सूखे ही बीत गए। हल्की रिमझिम तो हुई है, लेकिन राहत नहीं मिली। उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करने लगी है। मौसम का यह बिगड़ा मिजाज सेहत के लिए काफी नुकसानदेह साबित हो रहा है। जिला अस्पताल की ओपीडी में सबसे ज्यादा मरीज बुखार, पेट दर्द, डायरिया और ब्लड प्रेशर से संबंधित पहुंच रहे हैं। यही स्थिति एसएन मेडिकल कालेज की ओपीडी का भी है। अगस्त में सबसे ज्यादा मच्छरजनित बीमारियों और बुखार का खतरा रहता है।

- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here