27.1 C
New Delhi
Saturday, September 21, 2024

आज और कल होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानिए अगले सात दिन कैसा रहेगा मौसम

झारखंड के कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों में दो दिन यानी आज एवं कल बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। इस बाबत मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। कोल्हान में गुरुवार को हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। वहीं, तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।

दोपहर में तेज धूप की वजह से गर्मी अधिक थी लेकिन तीन बजे के बाद मौसम का मिजाज बदलने लगा। इस दौरान आसमान में बादल छा गए और कुछ ही देर के बाद तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। हवा की रफ्तार लगभग 35 किलोमीटर के आसपास थी। इससे शहर के कुछ इलाकों में बिजली गुल हो गई। वहीं, घाटशिला क्षेत्र में भी तेज हवा के साथ हुई बारिश से बिजली गुल होने के साथ-साथ इंटरनेट सेवा भी बाधित रही। गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 40.4 व न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, 9 व 10 अप्रैल को भी बारिश हो सकती है। साथ ही तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी। 11 अप्रैल से मौसम सामान्य रहेगा।

लोगों को मिली भीषण गर्मी से राहत

दोपहर तक कड़ी धूप के बाद गुरुवार शाम में अचानक मौसम ने करवट ली जिससे लोगों ने भीषण गर्मी से राहत पाई। इस दौरान सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया, कांड्रा तथा आसपास के क्षेत्रों में धूल भरी आंधी चली I कांड्रा के पास स्थित बांकीपुर, पिंडराबेड़ा आदि जैसे कई गांव धूल के गुब्बार के नीचे ओझल से हो गए I ग्रामीणों ने बताया कि जब भी तेज हवाएं या आंधी चलती है तो उनके गांव पर शामत आ जाती है। पास ही स्थित एक कंपनी के भीतर संग्रहित राख के भंडार से राख उड़ – उड़ कर गांव में एक परत के रूप में छा जाती है I इधर, दिन भर जारी बिजली की आंख मिचौली, उसके बाद चली आंधी से पूरे इलाके की बिजली गुल हो जाने से लोग परेशान रहे। प्रखंड के कई ग्रामीण क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई |

- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here