24.1 C
New Delhi
Thursday, September 19, 2024

आज बारिश से धुलेगा भारत-अफ्रीका मैच? IND Vs SA T20

भारतीय टीम को अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलना है. पहला मैच आज (28 सितंबर) तिरुवनन्तपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा. मैच में टॉस 6.30 बजे होगा.

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले होने वाली यह सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है. हाल ही में टीम इंडिया ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में 2-1 से हराया है. अब साउथ अफ्रीका की बारी है.

नागपुर टी20 मैच भी बारिश से प्रभावित हुआ था

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले इस पहले मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है. यह मैच तिरुवनन्तपुरम में होना है और यहां का मौसम पूर्वानुमान ठीक नहीं लग रहा है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेला गया टी20 मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया था.

नागपुर मैच को बारिश के कारण 8-8 ओवर का कराया गया था. इस वक्त भी बारिश की भारी आशंका जताई गई थी. मगर इस बार मैच तिरुवनन्तपुरम में होना है और यहां भी आज बारिश की आशंका जताई जा रही है.

मैच के दौरान भी हो सकती है बारिश

Accuweather के मुताबिक, तिरुवनन्तपुरम में दिन के समय करीब 51 प्रतिशत और उसके बाद 25 प्रतिशत बारिश का अनुमान है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में बूंदाबांदी की आशंका है. यानी मैच शुरू होता है, तो बीच-बीच में हल्की बारिश के कारण रोकना पड़ सकता है.

फैन्स के लिए एक अच्छी खबर यह है कि शाम 7 बजे के बाद बारिश की संभावना 6 प्रतिशत से ज्यादा नहीं है. रात को 9 बजे के बाद तो बारिश की संभावना 4 प्रतिशत से भी कम हो जाती है. ऐसे में यह मैच पूरा होने की पूरी उम्मीद है.

तिरुवनन्तपुरम में बुधवार (28 सितंबर) को मौसम का हाल

  • अधिकतम तापमान: 31 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 24 डिग्री सेल्सियस
  • बारिश की आशंका: 25%
  • बादल छाए रहेंगे: 53%
  • हवाओं की गति रहेगी: 37 km/h

टी20 सीरीज के लिए दोनों देशों की स्क्वॉड 

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, शाहबाज अहमद अर्शदीप सिंह, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रेज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रीले रॉसो, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, यॉर्न फॉर्ट्यून, मार्को येनसन और ए. फेलुक्वायो.

ये भी पढ़े : Big Boss 16 की बहुत शानदार हुई शुरुआत, सलमान ने पहले ही सीजन में दे डाली चेतावनी

- Advertisement -
SourceAajtak

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here