30.1 C
New Delhi
Saturday, September 21, 2024

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच डरबन में खेला जाने वाला पहला टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया |

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम का साउथ अफ्रीका के साथ खेला जाने वाला पहला टी20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. मुकाबले में टॉस भी नहीं हो सका. टीम इंडिया को दौरे पर 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलना है. सीरीज का दूसरा टी20 मैच 12 दिसंबर को खेला जाएगा.

आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमों का टी20 इंटरनेशनल में यह 25वां मुकाबला है. इससे पहले खेले गए 24 टी20 में भारत ने 13 जीते हैं जबकि साउथ अफ्रीका की झोली में 10 जीत गए हैं. एक मुकाबले को कोई रिजल्ट नहीं निकल सका है. टीम इंडिया के नए नवेले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साथी खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका में निडर होकर खेलने की सलाह दी है. सूर्या का कहना है कि टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में बेखौफ होकर खेलेगी.

भारत और साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग XI

भारत: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

साउथ अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, ट्रिस्टन स्टब्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, नंद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी.

- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here