27.1 C
New Delhi
Wednesday, September 18, 2024

गेम ऑफ़ थ्रोन्स (GOT) नया सीजन आरहा हैं, House of The Dragon Hotstar plus पर हुई रिलीज़

वेब सीरीज की दुनिया में जिस एक शो ने हर किसी का दिल जीता, हर किसी को दीवाना बनाया, हर किसी के दिमाग की ऐसी-तैसी कर दी, वो वापस आ रहा है! जी हां, हम बात कर रहे हैं ‘गेम ऑफ थ्रोन्‍स’ की। वह बेव सीरीज जिसने टीवी शोज की दुनिया बदलकर रख दी। इस सीरीज के फैन्‍स वैसे ही हैं, जैसे फुटबॉल या क्रिकेट लीग के होते हैं। अलग-अलग टीम के लिए जान देने वाले। लंबे समय से ‘गेम ऑफ थ्रोन्‍स’ के प्रीक्‍वल ‘हाउस ऑफ द ड्रैगन’ का इसके फैन्‍स को बेसब्री से इंतजार था। एचबीओ मैक्‍स ने आख‍िरकार न सिर्फ इस नए सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, बल्‍क‍ि इसकी रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है।

House of The Dragon अपने मूल सीरीज Game of Thrones का प्रीक्वल है। यानी ‘गेम ऑफ थ्रोन्‍स’ में जो भी हुआ, उससे पहले की कहानी। करीब ढाई मिनट के ट्रेलर में एक बार फिर आसमान में उड़ते हुए ड्रैगन नजर आ रहे हैं। एक बार फिर आयरन थ्रोन की झलक दिखी है, जिसके लिए इतना खून बहा है कि नदियों की धार भी कम पड़ जाए। इस बार कहानी में आयरन थ्रोन पर कब्‍जे के लिए पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं का भी जोर दिखेगा। यह सीरीज HBO Max पर 21 अगस्त से स्‍ट्रीम होगा, जबकि भारत में दर्शक इसे Disney+Hotstar पर 22 अगस्त से देख सकेंगे। इस वेब सीरीज के पहले सीजन में 10 एपिसोड टेलीकास्‍ट किए जाएंगे।

ट्रेलर में क्‍या है, क्‍या है सीरीज की कहानी

ट्रेलर में जो कुछ नजर आ रहा है, वह कमोबेश वही है जिसकी बात मेकर्स ने पहले कही थी। यानी ‘हाउस ऑफ द ड्रैगन’ में विसरीज टारगेरियन की कहानी होगी, जो आयरन थ्रोन पर अपने उत्तराधिकारी को देखने का सपना बुन रहे हैं। कायदे से बड़ी बेटी रेनेरा इसकी पहली दावेदार है। लेकिन कहानी सीधी होती तो क्‍या बात थी। इस आयरन थ्रोन पर कभी किसी महिला ने राज नहीं किया है। अब विसरीज के भाई डेमन टारगेरियन को उत्ताराधिकारी बनाने की तैयारी शुरू होती है। लेकिन इसी बीच विसरीज की नई बीवी भी मां बनना चाहती है। यानी आयरन थ्रोन का नया उत्‍तराध‍िकारी पैदा हो सकता है।

गृह युद्ध, आसमान से आग गतलते ड्रैगन

ट्रेलर में आगे जहां डेमन टारगेरियन खुद को उत्तराधिकारी बताता है, वहीं उसके ऐलान को चुनौती देने वाले भी हैं। विसरीज की चचेरी बहन भी रानी बनना चाहती है। तो क्‍या इस बार आयरन थ्रोन पर कोई रानी होगी, राजा नहीं। कहानी में गृह युद्ध जैसी स्‍थ‍िति नजर आती है, जहां आसमान में उड़ते ड्रैगन आग उगल रहे हैं।

‘गेम ऑफ थ्रोन्‍स’ से 200 साल पहले की कहानी

‘हाउस ऑफ द ड्रैगन’ की कहानी साल 2018 में आए आरआर मार्टिन के उपन्‍यास ‘फायर एंड ब्लड’ पर बेस्‍ड है। कहानी की क्रोनोलॉजी समझना चाहते हैं तो ऐसे समझ‍िए कि ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में जो भी हुआ, ‘हाउस ऑफ द ड्रैगन’ की कहानी उससे 200 साल पहले की है। जिसमें हाउस टारगेरियन के अंत की शुरुआत होती है।

ये भी पढ़े : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया, दिल्ली से मुंबई के जानेवाली Electric Bus, 12 घंटे का होगा सफर

- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here