30.1 C
New Delhi
Saturday, September 21, 2024

OnePlus 10T 5G की भारत में एंट्री, जानें दाम व Specification

OnePlus ने बुधवार को अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 10T 5G लॉन्च कर दिया। वनप्लस 10-सीरीज में लॉन्च होने वाला यह नया फ्लैगशिप फोन है। वनप्लस 10T 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। आपको बताते हैं वनप्लस 10टी 5जी की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

OnePlus 10T 5G Price in India

वनप्लस 10टी 5जी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत भारत में 49,999 रुपये है। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 54,999 रुपये और 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 55,999 रुपये में मिलेगा। वनप्लस 10टी ग्लेशियर मैट केस की कीमत 1,499 रुपये है। फोन के लिए प्री-ऑर्डर बुधवार से शुरू हो गए हैं और 6 अगस्त से फोन ओपन सेल में उपलब्ध होगा। वनप्लस 10टी स्मार्टफोन को दो कलर वेरियंट में लॉन्च किया गया है। इसे ग्रीन और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा।

OnePlus 10T 5G Specifications

नए वनप्लस 10T 5G स्मार्टफोन में यूनिबॉडी रियर पैनल के साथ नई बैक डिजाइन दी गई है। स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट के साथ आती है। डिस्प्ले एडेप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है और फोन को बैटरी लाइफ सेव करने और स्मूथ एक्सपीरियंस के लिए 60 हर्ट्ज़, 90 हर्ट्ज़ और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर सेट किया जा सकता है। वनप्लस का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Oxygen OS 13 के साथ आता है।

वनप्लस के इस लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। फोन में 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है।

वनप्लस 10टी 5जी में 16 जीबी रैम दी गई है। बाजार में सबसे ज्यादा रैम के साथ आने वाले स्मार्टफोन में अब वनप्लस का यह हैंडसेट भी शामिल हो गया है। इसमें HyperBoost Gaming Engine दिया गया है जिससे फोन में बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। फोन में नेक्स्ट जेन 3D Cooling 2.0 टेक्नोलॉजी भी है, किसी फोन में मिलने वाला यह सबसे बड़ा वैपॉर कूलिंग सिस्टम है।

OnePlus 10T 5G में नया 360-डिग्री एंटीना सिस्टम (antenna system) दिया गया है ताकि किसी भी तरह के ब्लाइंड स्पॉट को हटाया जा सके। इसके अलावा SmartLink एल्गोरिद्म के साथ बिजी एरिया में नेटवर्क कंजेशन से बचने में भी मदद मिलती है। वनप्लस का दावा है कि इस टेक्नोलॉजी से यूजर्स को 60 प्रतिशत फास्ट डाउनलोड और 90 प्रतिशत फास्ट अपलोड में मदद मिलेगी।

OnePlus 10T with 150W SuperVooc fast charging

वनप्लस 10टी 5जी में 150W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि पहले तीन मिनट में ही फोन करीब 30 फीसदी तक चार्ज हो जाएगा। इसके अलावा 10 मिनट की चार्जिंग में दिनभर की बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया गया है। वनप्लस का कहना है कि नई चार्जिंग टेक्नोलॉजी पहले से सुरक्षित है और यह 13 टेम्परेचर सेंसर और एक स्मार्ट चार्जिंग एल्गोरिद्म के साथ आती है। नया बैटरी इंजन रियल टाइम में बैटरी की हेल्थ मॉनिटर करता है और बैटरी से होने वाले किसी भी नुकसान की आशंका को कम करेगा। वनप्लस का मानना है कि नई टेक्नोलॉजी कम से कम चार तक बैटरी हेल्थ में मदद करेगी।

ये भी पढ़े : Divya Kakran ने CWG 2022 में महज तीस सेकेंड में जीता कांस्य पदक, कुश्ती में मिला पांचवां पदक

- Advertisement -
SourceJansatta

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here