33.1 C
New Delhi
Saturday, September 21, 2024

UP: औरैया में हादसे का शिकार होने से बची हाईस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस, कई कोच के शीशे चटके

औरैया, जेएनएन। 

वाराणसी से नई दिल्ली जा रही हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस औरैया में हादसे का शिकार होने से बच गई। बंद क्रासिंग के बीच ट्रैक पर पड़ी साइिकल टकराने से वंदेभारत एक्सप्रेस के कई कोच के शीशे चटक गए। ट्रेन पायलट की सूचना पर जीआरपी पहुंच गई और किशोर को हिरासत में लिया है।

हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस वाराणसी से नई दिल्ली जा रही थी। शाम करीब 7:40 बजे कंचौसी से गुजरना था, जिसपर गेटमैन ने क्रासिंग का गेट बंद कर दिया था। इस बीच ढिकियापुर का रहने वाला एक किशोर कंचौसी कस्बे से घर जा रहा था। बंद रेलवे क्रासिंग के फाटक के नीचे साइकिल निकालने लगा तभी उसे अप ट्रैक पर वंदे भारत एक्सप्रेस आते दिखाई दी। इसपर वह घबरा गया और ट्रैक पर साइिकल छोड़कर अपनी जान बचाकर भागा। तभी तेज रफ्तार वंदेभारत एक्सप्रेस आ गई और ट्रैक पर पड़ी साइिकल में टक्कर लगते ही उसके परखचे उड़ गए।

साइिकल के टूटे टुकड़े ट्रेन के कोच की खिड़की से जा टकराए, जिससे उसके शीशे चटककर क्षतिग्रस्त हो गए। ट्रेन चालक ने फफूंद स्टेशन पर तत्काल मेमो दिया। स्टेशन कर्मी की सूचना जीआरपी कंचौसी क्रासिंग पर पहुंच गई और किशोर को हिरासत में ले लिया। गेटमैन प्रभाकर ने बताया कि 7:40 बजे पर हादसा हुआ था, ट्रैक सामान्य रूप से चालू है।

- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here