26.1 C
New Delhi
Friday, September 20, 2024

त्योहारों पर नजर, लगातार बढ़ रही हैं नई-नई ट्रेनें, आज से शुरू हुई स्पेशल शताब्दी

त्योहारी सीजन में लोगों की आवाजाही प्रभावित नहीं हो, इसके लिए रेलवे लगातार नई ट्रेनें चला रहा है। इस सप्ताह भी रेलवे ने तीन नई ट्रेनों का परिचालन शुरू किया। शताब्दी स्पेशल ट्रेन तो आज से ही शुरू हुई है।

भारतीय रेल त्योहारी सीजन में कई नई ट्रेनों का संचालन कर रहा है और इनकी संख्या बढ़ती ही जा रही है। रेलवे आज से स्पेशल शताब्दी ट्रेनें चला रहा है। वेस्टर्न रेलवे की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि मुंबई सेंट्रल और अहमदाबाद के बीच स्पेशल शताब्दी ट्रेन चलाई जा रही है। वहीं, भुज और बरेली के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

ट्रेन नंबर 02009/02010 मुंबई सेंट्रल – अहमदाबाद स्पेशल शताब्दी एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर 02009 रविवार को छोड़कर हर दिन मुंबई सेंट्रल से सुबह 6.30 बजे खुलेगी और उसी दिन दोपहर 12.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 02010 अहमदाबाद – मुंबई सेंट्रल स्पेशल रविवार को छोड़कर हर दिन 14.45 बजे अहमदाबाद से खुलेगी और उसी रात 21.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंच जाएगी।

कहां-कहां स्टॉपेज

दोनों तरफ की ट्रेनों का स्टॉपेज बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद और नाडियाड में होगा। इनमें एसी एग्जिक्युटिव कार और एसी चेयर कार कोच लगे हैं।

ट्रेन नंबर 04322/04321 भुज – बरेली फेस्टिवल स्पेशल

ट्रेन नंबर 04322 भुज – बरेली स्पेशल बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को भुज से 17.05 बजे खुलेगी और अगले दिन 20.35 बजे बरेली पहुंच जाएगी। यह ट्रेन 28 अक्टूबर से शुरू हुई जो 2 दिसंबर तक चलेगी। वहीं, ट्रेन नंबर 04321 बरेली – भुज स्पेशल ट्रेन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को सुबह 6.35 बजे बरेली से खुलेगी और अगले दिन 9.30 बजे भुज पहुंच जाएगी। यह ट्रेन 25 अक्टूबर से चल रही है और 29 नवंबर तक चलेगी।

कहां-कहां स्टॉपेज

दोनों ट्रेनें गांधीधाम, समखियाली, भिल्डी, पालनपुर, अबू रोड, फालना, मारवा जंक्शन, बीवर, अजमेर, किशनगढ़, नरैणा, फुलेरा जंक्शन, हरसारू, गुड़गांव, पालम, दिल्ली कैंट, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली जंक्शन, गाजियाबाद, पिलखुआ, हापुड़, गजरौला, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और मिलक रुकेंगी। ट्रेन नंबर 04322 गेतोर जगतपुर स्टेशन पर भी रुकेगी जबकि ट्रेन नंबर 04321 एक अन्य स्टेशन मालखेरा में रुकेगी। दोनों ट्रेनों में एसी टू टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास बोगियां हैं।

ट्रेन नंबर 04312/04311 भुज – बरेली फेस्टिवल स्पेशल

ट्रेन नंबर 04312 भुज – बरेली स्पेशल हर सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को 14.05 बजे भुज से खुलेगी और अगले दिन 20.35 बजे बरेली पहुंचेगी। यह ट्रेन 26 अक्टूबर 2020 से शुरू हुई और 30 नवंबर तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 04311 बरेली – भुज स्पेशल हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 6.35 बजे बरेली से खुलेगी और अगले दिन 12.05 बजे भुज पहुंच जाएगी। यह ट्रेन 27 अक्टूबर से चल रह ही और 1 दिसंबर तक चलेगी।

किन-किन स्टेशनों पर ठहराव

गांधीधाम, समखियाली, ध्रंगध्रा, वीरमगांव, अंबली रोड, मेहसाणा, पालनपुर जंक्शन, अबू रोड, फालना, मारवाड़ जंक्शन, सोजत रोड, बीवर, अजमेर जंक्शन, किशनगढ़, नरैणा, फुलेरा जंक्शन, जयपुर, गांधीनगर, दौसा, बांदीकुई जंक्शन, राजगढ़, अलवर, खैरथाल, रेवाड़ी जंक्शन, पटौदी रोड, गरही हरसारू, गुड़गांव, पालम, पालम, दिल्ली कैंट, दिल्ली सराई रोहिल्ला, दिल्ली जंक्शन, गाजियाबाद, पिलखुआ, हापुड़, गजरौल जंक्शन, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और मिलक। ट्रेन नंबर 04312 गेतोर जगतपुरा स्टेशन पर भी रुकेगी जबकि ट्रेन नंबर 04311 मालखेड़ा स्टेशन पर भी रुकेगी। इन ट्रेनों में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास कोच हैं।

Design is not just what it looks like and feels like. Design is how it works.

- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here