30.1 C
New Delhi
Saturday, September 21, 2024

बजरंग पूनिया का कहना है कि नाडा की टीम उनके घर एक्सपायर टेस्टिंग किट लेकर पहुंची थी |

नई दिल्ली. भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) को आड़े हाथों लेते हुए उसकी टेस्टिंग प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं. बजरंग ने कहा है कि डॉक्टर के पास डोपिंग के लिए जो टेस्टिंग किट पहुंची है वह एक्सपायर हो चुकी हैं. ऐसे में पहलवानों का टेस्ट कैसे सही आएगा. बजरंग पूनिया को एशियन गेम्स में डायरेक्ट एंट्री मिली थी. उन्हें ट्रेनिंग के लिए विदेश भी भेजा गया था. हालांकि इस साल उनका ज्यादातर समय धरना प्रदर्शन में बिता. एशियन गेम्स में बजरंग का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा था.

बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने नाडा (NADA) को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह एक प्लास्टिक की थैली को हाथ में लेकर बता रहे हैं कि किस तरह से एक्सपायर टेस्टिंग किट से पहलवानों की डोपिंग की जांच की जा रही है. उन्होंने लिखा, ‘ यह हम सभी के देखने और विचार करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण वीडियो है. यदि प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया तो सिस्टम पर भरोसा कैसे किया जाए. कोई यह कैसे सुनिश्चित कर सकता है कि पूरी प्रक्रिया में कोई हेराफेरी नहीं हुई है. यह किसी के साथ भी हो सकता है, खासकर जूनियर एथलीटों के साथ. कृपया डोपिंग से संबंधित अपने अधिकारों और प्रक्रिया के बारे में सूचित रहें. संबंधित अधिकारियों से आवश्यक कार्रवाई करने और एथलीटों से ऐसी प्रक्रियाओं के दौरान जागरुक रहने और अत्यधिक सावधानी बरतने का अनुरोध करते हैं.’

- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here